Ganga Vilas Cruise: किराए से लेकर सुख सुविधाओं तक, जानें गंगा विलास क्रूज के बारें में सबकुछ

Ganga Vilas Cruise Facts in Hindi: गंगा विलास क्रूज एक लग्सरी और आलिशान क्रूज है, जिसका एक दिन का किराया लगभग 25 हजार रुपये है, जोकि मिडिल क्लास के लोगों के लिए एक सपने के बराबर है.
Ganga Vilas Cruise: किराए से लेकर सुख सुविधाओं तक, जानें गंगा विलास क्रूज के बारें में सबकुछ

Ganga Vilas Cruise: किराए से लेकर सुख सुविधाओं तक, जानें गंगा विलास क्रूज के बारें में सबकुछ

Advertisements

पीएम नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के ज़रिए गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) का उद्घाटन से किया था. यह आलिशान क्रूज यूपी के वाराणसी से शुरू होकर असम के डिब्रूगढ़ तक चलेगी. आपको बता दें, गंगा विलास क्रूज दुनिया का सबसे लंबा यात्री क्रूज है. इस आलिशान क्रूज को भारत में ही बनाया गया है.

आपको बता दें, गंगा विलास क्रूज एक लग्सरी और आलिशान क्रूज है, जिसका एक दिन का किराया लगभग 25 हजार रुपये है, जोकि मिडिल क्लास के लोगों के लिए एक सपने के बराबर है. 39 यात्रियों के साथ यह क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से चलकर 51 दिनों के सफर पूरा करते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. गंगा विलास क्रूज सफर का आनंद लेने के लिए यात्रियों को लगभग 13 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisements
Ganga Vilas Cruise: किराए से लेकर सुख सुविधाओं तक, जानें गंगा विलास क्रूज के बारें में सबकुछ

अगर आप भी इस विशाल क्रूज पर यात्रा करने की सोच रहे है तो सबसे पहले आप इस गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) के बारे में अच्छी तरह से जान लें. यहां हम आपको Ganga Vilas Cruise के बारें में कुछ रोचक बातें बतायेगे जो आपका दिमाग हिला डालेगी.

Interesting Facts About Ganga Vilas Cruise

  1. 13 जनवरी को 31 विदेशी यात्रियों को लेकर गंगा विलास क्रूज वाराणसी के रविदास घाट से डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो चूका है.
  2. यह आलिशान क्रूज लगभग 3200 किलोमीटर का सफर 51 दिन में पूरा करेगा.
  3. गंगा विलास क्रूज में जीवनशैली से जुडी हर चीज जैसे जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी मौजूद है.
  4. वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक का एक दिन का किराया लगभग 25 हजार रुपए है. पूरे 51 दिनों की यात्रा पर यात्रियों को 12.59 लाख रुपये देने पड़ेंगे.
  5. इस क्रूज़ में यात्रियों के लिए 60 हजार लीटर का फ्रेश वाटर स्टोरेज मौजूद है.
  6. गंगा विलास क्रूज़ में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधायें है और 18 लग्जरी कमरें मौजूद हैं.
  7. इस क्रूज में 36 पर्यटक और 40 क्रू मेंबर के रहने की व्यवस्था है.
  8. गंगा विलास क्रूज में सवार पर्यटक 50 दिनों में 50 पर्यटन स्थल के दर्शन करेंगे.
  9. 35 से 40 दिनों तक बिना फ्यूल रिफलिंग के गंगा विलास क्रूज चल सकता है.
  10. गंगा विलास क्रूज वाराणसी, पटना, कोलकाता, बांग्लादेश, गुवाहाटी और सिबसागर/डिब्रूगढ़ में नदी के किनारे स्थित प्रमुख स्थलों से होकर गुजरेगी.

Ganga Vilas Cruise FAQ’s

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”एमवी गंगा विलास में किराया कितना है ?” answer-0=”Ganga Vilas Cruise में यात्रा करने के लिए प्रतिदिन का किराया 25 हजार से 50 हजार के बीच है और पूरी ट्रिप (51 दिन) का किराया इसमें 20 लाख रूपये हैं.” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”एमवी गंगा विलास क्या है ?” answer-1=”एमवी गंगा विलास क्रूज भारत में निर्मित पहला ‘रिवर क्रूज’ है जो 13 जनवरी 2023 को 51 दिनों के लिए पीएम मोदी द्वारा रवाना किया गया है.” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”” answer-2=”” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

Advertisements

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.