Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी भारत में हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस वर्ष गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. इस दिन लोग बड़े उत्साह और उमंग के साथ अपने घरों में गणेश की मूर्तियों को स्थापित करते हैं. गणेश पूजा के दौरान, गणेश भगवान की पसंदीदा माने जाने वाले प्रसाद को भोग के रूप में मूर्ति पर चढ़ाया जाता है. इनमें मोदक, श्रीखंड, नारियल चावल, मोतीचूर के लड्डू, पायसम और मेदु वड़ा शामिल हैं. गणेश चतुर्थी पर कई लोगों को की बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि गणेश चतुर्थी पर क्या करना चाहिए क्या नहीं.
गणेश चतुर्थी के दिन क्या करें और क्या नहीं
- गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभ और मांगलिक कार्य को नहीं करना चाहिए.
- गणेश चतुर्थी की पूजा में घर पर भूलकर भी प्याज, लहसुन, शराब और मांस का सेवन ना करें.
- गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान ब्रह्मचार्य नियम का पालन करें. मन में अच्छे विचार रखें गलत विचार को मन से निकाल दें.
- गणेश चतुर्थी के पर्व के दौरान किसी भी पशु या पक्षी को सताना नहीं चाहिए. ऐसा करने से भगवान गणेश नाराज होते है.
- गणेश चतुर्थी में भूलकर भी झूठ बोलने की कोशिश ना करें. इससे आपको नौकरी और व्यापार में नुकसान पहुंचा सकता हैं.
- गणेश चतुर्थी के दिन आपको चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए. माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा के दर्शनों से कोई झूठा कलंक लग जाता है.
- यदि आपने गणेश चतुर्थी का व्रत किया है तो आपको भूलकर भी इस दिन अपने घर में कलेश नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें
- अस्थमा से लेकर कैंसर तक, जानिए अनानास जूस पीने के 12 फायदे
- ब्रोकली खाने से मिलते हैं कई सारे फायदे, आज ही करें डाइट में शामिल
- भारत के मुख्य व्रत पर्व और त्यौहारों की पूरी लिस्ट
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.