Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणेश चतुर्थी कब है? जानें तिथि और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2022 Date: इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गणेश चतुर्थी भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और चतुर्दशी को समाप्त होता है. 
Ganesh Chaturthi 2022 Date गणेश चतुर्थी कब है जानें तिथि और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2022 Date गणेश चतुर्थी कब है जानें तिथि और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त

Advertisements

Ganesh Chaturthi 2022 Date: इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, गणेश चतुर्थी भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है और चतुर्दशी को समाप्त होता है.  मुम्बई में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूम-धाम और खास तरीके से मनाया जाता है.

यह त्‍योहार पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है. इस खास मौके पर भक्त यश, सम्मान, समृद्धि और सुख के लिए गणपति की पूजा अर्चना करते है. इसे विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisements

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) के दिन भक्त उनकी मूर्ति को घर पर लाकर उनका सत्कार और पूजा अर्चना करते है और 10वे दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश जी का विसर्जन करके उनको विदाई दी जाती है. गणेश विसर्जन के साथ ही 15 दिनों का पितृ पक्ष शुरू हो जाता है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि कोई भी शुभ कार्य करने से पहले अगर भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है तो कार्य में कोई विघ्न-बाधा नहीं आती है.

गणेश चतुर्थी की तिथ‍ि और स्‍थापना का शुभ मुहूर्त

  • गणेश चतुर्थी की तिथि: 31 अगस्त 2022
  • गणेश चतुर्थी 2022 तिथि प्रारंभ: 30 अगस्त 2022 की दोपहर से शुरू हो रही है
  • गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त: 31 अगस्त 2022 को दोपहर 03:23 बजे समाप्‍त हो रही है.
  • गणपति की स्‍थापना और पूजा का समय:31 अगस्‍त दोपहर करीब साढ़े 3 बजे तक है.

ये भी पढ़ें

Advertisements

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.