फ्रांस: मैक्रों ने अपनाया ‘मोदी मॉडल’, माली में स्‍ट्राइक, अलकायदा के 50 आतंकी ढेर

France airstrike in Mali: फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि माली में 30 अक्टूबर को सैन्य अभियान के दौरान 50 से अधिक जेहादियों को मौत के घाट उतार दिया है.

Advertisements
Advertisements

फ्रांस (France) ने आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फ्रांस की सरकार का दावा है कि मध्य माली (Mali) में एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अलकायदा (al qaeda terrorists) से जुड़े 50 से अधिक आतंकवादी मार गिराये हैं. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) ने ट्वीट कर जानकारी दी है. फ्रांस ने पिछले सप्ताह ही इस क्षेत्र में सैन्य अभियान की शुरुआत की थी.

50 से अधिक जेहादी उड़ाये
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा, ‘माली में 30 अक्टूबर को हमारे जवानों ने 50 से अधिक जेहादियों को मौत के घाट उतार दिया है. अति महत्वपूर्ण सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. सेना ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं. मैं हमारे सैनिकों की प्रतिबद्धता को सलाम करती हूं. हमारी सीमाओं से बहुत दूर, वे हमारी सुरक्षा के लिए काम करते हैं.’

Advertisements

 

आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी
बता दें, फ्रांस ने इस ऑपरेशन को बुर्किना फासो और नाइजर की सीमा के पास अंजाम दिया है. फ्रांस की यहां सेना मजहबी कट्टरपंथियों के खिलाफ लड़ रही है. फ्रांस ने कहा है, आतंकियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. आतंकवादियों से हार नहीं मानी जाएगी.

Source: Zee News

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: November 3, 2020 5:22 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *