फ्रांस (France) ने आतंकवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. फ्रांस की सरकार का दावा है कि मध्य माली (Mali) में एक सैन्य ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अलकायदा (al qaeda terrorists) से जुड़े 50 से अधिक आतंकवादी मार गिराये हैं. फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली (Florence Parly) ने ट्वीट कर जानकारी दी है. फ्रांस ने पिछले सप्ताह ही इस क्षेत्र में सैन्य अभियान की शुरुआत की थी.
50 से अधिक जेहादी उड़ाये
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा, ‘माली में 30 अक्टूबर को हमारे जवानों ने 50 से अधिक जेहादियों को मौत के घाट उतार दिया है. अति महत्वपूर्ण सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. सेना ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किए हैं. मैं हमारे सैनिकों की प्रतिबद्धता को सलाम करती हूं. हमारी सीमाओं से बहुत दूर, वे हमारी सुरक्षा के लिए काम करते हैं.’
Je viens de m'entretenir avec le président de transition malien, ainsi que le vice-président et le ministre de la défense et des anciens combattants. Échanges francs et constructifs. 1/6
— Florence Parly (@florence_parly) November 2, 2020
आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी
बता दें, फ्रांस ने इस ऑपरेशन को बुर्किना फासो और नाइजर की सीमा के पास अंजाम दिया है. फ्रांस की यहां सेना मजहबी कट्टरपंथियों के खिलाफ लड़ रही है. फ्रांस ने कहा है, आतंकियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. आतंकवादियों से हार नहीं मानी जाएगी.
Source: Zee News
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: November 3, 2020 5:22 pm