Fitkari Health Benefits: फिटकरी के फायदे, उपयोग और नुकसान

Fitkari Ke Fayde Aur Nuksaan, Alum Health Benefits In Hindi: फिटकरी कई तरह के इंफेक्शन और घावों को काफी तेजी से ठीक कर सकती है. फिटकरी एक देसी इलाज है. आइए जानते है फिटकरी के अन्य फायदों के बारे में पुरे विस्तार से.

Advertisements

Fitkari Ke Fayde: हम लोग फिटकरी का प्रयोग हमेशा करते है. हर घर में ये बहुत आसानी से मिल जाता है. फिटकरी को एंटीसेप्टिक तत्व के रूप में प्रयोग किया जाता है. अगर शरीर में कही कट लग जाए तो इसे लगाने से खून का बहना तुरंत रुक जाता है, क्योकि इसमें एंटीप्रेट्रिक, एंटीस्पाज्मोडिक, हेमोस्टीप्टिक के गुण पाए जाते हैं.

फिटकरी को यूनानी और आयुर्वेदिक चिकित्सा दवा के रूप में बहुत उपयोगी माना गया है. यह क्रिस्टल रूप में पाई जाती है. इसका कोई रंग या गंध नहीं है. फिटकरी कई तरह के इंफेक्शन और घावों को काफी तेजी से ठीक कर सकती है. फिटकरी (Fitkari Ke Fayde) एक देसी इलाज है. आइए जानते है फिटकरी के अन्य फायदों और नुकसान के बारे में पुरे विस्तार से-

Advertisements

फिटकरी के मुख्य इस्तेमाल (Use of Alum In Hindi)

  • आमतौर पर फिटकरी का इस्तेमाल खून के बहने और रक्तस्राव को रोकने के लिए किया जाता है
  • आयुर्वेद में फिटकरी के भस्म का उपयोग सुजाक, रक्तप्रदर, खांसी, निमोनिया, खून की उलटी, विष विकार, मूत्रकृच्छ, त्रिदोष के रोगों, घाव, कोढ़ आदि को रोकने में भी किया जाता है.
  • गंदे पानी को साफ करने के लिए भी फिटकरी का प्रयोग किया जाता है.
  • रंग पक्का करने के लिए भी फिटकरी इस्तेमाल की जाती है.

फिटकरी के फायदे (Alum Health Benefits In Hindi)

  • रक्तस्राव वाले मसूड़ों, दांत दर्द, मुंह और जीभ के अल्सर, जीभ के फिशर, आदि मुख रोगों में फिटकरी का सेवन करने से बहुत फायदा मिलता है.
  • फिटकरी के प्रयोग से आप अपने शरीर से बदबू को बहुत कम सकते है. इसके लिए आप सबसे पहले फिटकरी का पाउडर बनाकर रखना चाहिए. इसे पानी में डालकर, फिर उस पानी से नहाएं.
  • अगर आप अपने बाल में जुएं और रुसी से परेशान है तो फिटकरी के पानी से बाल धोना शुरू कर दें. इससे आपके बालों को बहुत फायदा मिलेगा और बाल हमेशा स्वस्थ रहेंगे.
  • यूरीन इंफेक्शन में फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट्स की सफाई करें. इससे आपको बार-बार होने वाले यूरीन इंफेक्शन से बहुत आराम मिलेगा.
  • अगर आप चर्मरोग से परेशान हैं, तो रोजाना प्रभावित जगह पर फिटकरी के पानी से त्वचा को साफ करें.
  • हैजा होने पर फिटकरी का चूर्ण पानी में मिलाकर घूंट-घूंट करके पिएं। इससे हैजा के मरीजों को आराम मिलता है.

फिटकरी के नुकसान (Fitkari Ke Nukshan)

  • अधिक मात्रा में फिटकरी के प्रयोग करने से फेफड़े, आँतों और पेट के लिए नुकसानदायक है.
  • फिटकरी को सूंघने से नाक-गले में जलन, फेफड़ों को प्रभावित करने वाली खांसी, घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.
  • फिटकरी की उच्च खुराक पुरुषों में मानव वीर्य और फ्रक्टोज़ के स्तर को प्रभावित करती है.
  • पानी में मिलाई गई फिटकरी के संपर्क में आने से आंखें बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं.
  • लंबे समय तक फिटकरी का सेवन कैंसर और अल्‍जाइमरआदि का कारण हो सकता है.

डिस्क्लेमर: अपने चिकित्सक से परामर्श किए बिना अपनी समस्या का निदान या इलाज करने के लिए इस जानकारी का उपयोग न करें. किसी भी सूचना या विज्ञापन से हुए नुकसान की लिए यह वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी.

ये भी पढ़ें

Advertisements

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: March 19, 2022 9:14 pm

Advertisements

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *