सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के प्लांट के भीतर स्थित एक इमारत में गुरुवार दोपहर आग लग गई. हालांकि किसी के हताहत होने की तत्काल रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. गोपालपट्टी में एसआईआई परिसर के इमारतों में से एक में से धुएं के घने बादल देखे जा सकते हैं, हालांकि कंपनी के अधिकारी घटना पर चुप्पी साधे रहे.
पुणे फायर ब्रिगेड के कम से कम 10 फायर-टेंडर साइट पर पहुंच चुके हैं और आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग कैसे लगी, अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं है. आपको बता दें, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड (Corona Vaccine Covishield) बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है.
The incident of fire at the Serum Institute of India took place at Manjri Plant. It will not affect the production of vaccine: Sources pic.twitter.com/4Qq929xLIs
— ANI (@ANI) January 21, 2021
संपर्क करने पर, सीआईआई के एक अधिकारी ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या आग लगने की इस घटना से कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन प्रभावित होगा.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: January 21, 2021 4:24 pm