संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा ऐलान, 6 फरवरी को देशभर में 12 से 3 करेंगे चक्का जाम

दो महीने से ज्यादा चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर कल यानि सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने 6 फरवरी को दिन के 12 बजे से 3 बजे तक पूरे देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया.
Advertisements

दो महीने से ज्यादा चल रहे किसान आंदोलन (Farmers Protest) को लेकर कल यानि सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने 6 फरवरी को दिन के 12 बजे से 3 बजे तक पूरे देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया. इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि, प्रदर्शन में भाग लेनें आए किसानों और नौजवानों को परेशान किया जा रहा है, उनकी बेवजह पिटाई और गिरफ्तारी की की जा रही है.

संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बाद से किसानों के कई ट्रैक्टरों, वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही बॉर्डर के आसपास की जगहों को पूरी तरह ब्लॉक किया जा रहा है. धरना स्थल पर बिजली, पानी की आपूर्ति और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

Advertisements

इन सबके विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने बताया कि 41 किसान यूनियनों ने 6 फरवरी को देशभर की मुख्य सड़कों पर दिन के 12 से 3 बजे तक कोई गाड़ी नहीं चलने दी जाएगी.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements
Facebook