कुछ दिन पहले मोदी सरकार ने भारत चीन विवाद के कारण भारत में टिकटॉक सहित 59 चाइनीज ऐप्स को प्रतिबंध कर दिया था. भारत सरकार ने इन ऐप्स को प्रतिबंध करने के पीछे देश की सुरक्षा का हवाला दिया था. टिकटॉक के बैन होने के बाद इंटरनेट की दुनिया में अब ऐसे ऐप्स आ गए है जिन्हें इंस्टाल करने के बाद आपके फ़ोन से डाटा और जरुरी सूचनाएं चुराने का काम रही है. अभी हाल ही में कुछ लोगों के मोबाइल पर एक मेसेज आ रहा है, जिसमें टिकटॉक जैसे ही ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया जा रहा है, इसका नाम टिकटॉक प्रो (TikTok Pro) बताया गया है.
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि TikTok ने TikTok Pro के नाम से वापसी की है. इसे लेकर मैसेज भी वायरल हो रहा है जिसमें TikTok Pro का डाउनलोड लिंक मोबाइल यूजर्स को भी भेजा जा रहा है. अगर आपके पास भी TikTok Pro डाउनलोड लिंक आता है तो सावधान हो जाईए. दरअसल यह एक फ्रॉड मैसेज है और इस पर विश्वास मत कीजिए.
Chinese Apps Ban: भारत की राह पर ये देश, अब यहां भी बैन हो सकता हैं चाइनीज ऐप्स
TikTok Pro वायरल मैसेज का स्क्रीनशॉट
TOI की एक रिपोर्ट के मुकाबिक कुछ लोगों को वॉट्सऐप और टेक्स्ट मैसेज में TikTok से जुड़े कुछ मैसेज मिल रहे हैं. इस मैसेज में लिखा है कि भारत में अब TikTok Pro उपलब्ध हो चुका है. यहां एक लिंक भी है जहां क्लिक करने के लिए भी कहा गया है. इस फेक मैसेज से लोगों को बचना चाहिए और दिए हुए लिंक पर क्लीक नहीं करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते है तो यह ऐप किसी बाहरी सोर्स से डाउनलोड होता है और इंस्टॉल होने बाद आपके फोन के अंदर की सभी जानकारी जैसे, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ट, पेमेट वॉलेट की जानकारी आदि हैकर्स के हाथ में चली जाती है.
बैन होने के बाद टिकटॉक ने चीनी सरकार से बनाई दुरी, कहा हमारा प्रोडक्ट चीन के लोगों के लिए नहीं
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्विट कर कहा है कि, ‘सभी नागरिकों से अनुरोध है कि टिकटॉक का एक स्कैम सामने आया है. टिकटॉक प्रो नाम से एक मैलवेयर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. यदि इस नाम से आपको कोई मैसेज मिला है तो उसे किसी को फॉरवर्ड ना करें, उसे तुरंत डिलीट करें.
TikTok Pro क्या है
TikTok के भारत में प्रतिबंध होने के बाद अभी तक कोई भी इस तरह का ऐप बाजार में नहीं आया है. इसलिए साइबर क्रमिनल्स इस मौके का फायदा उठाकर लोगों को ठगने के लिए TikTok Pro नाम का ऐप फर्जी बनाया है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. इसलिए ये ऐप आपके मोबाइल में काम नहीं करेगा. आपसे हर तरह की परमिशन लेकर आपके फोन के बैकग्राउंड में काम करता रहेगा.
इन ऐप्स से बचने के लिए क्या करें
- अगर यूआरएल http:// से शुरू हो रही है तो यूजर्स इस लिंक पर क्लिक न करें.
- यूजर्स केवल उन्हें लिंक पर क्लिक करें, जिनके यूआरएल https:// से शुरू हो रही है.
- यूजर्स ऐप्स डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित कर लें, कि यह ऐप Google Play Store मौजूद है या नहीं.
- अगर संबंधित ऐप Google Play Store पर मौजूद हैं, तो समझे ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है.