Earthquake Safety Tips: आजकल दुनिया में कही न कही भूकंप आता रहता हैं. भूकंप की वजह से लाखों करोड़ों के नुकसान होने के साथ ही जान माल की भी बहुत हानि होती है. आपको बता दें, भूकंप या भूचाल धरती की सतह के हिलने को कहते हैं. भूकंप को मापने वाले यन्त्र को सीस्मोग्राफ कहा जाता है. जिसके द्वारा भूकंप का आघूर्ण परिमाण मापक्रम पारंपरिक रूप से नापा जाता है. भूकंप आने पर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है. लेकिन इस दौरान हड़बड़ी मचाने की बजाये कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
भूकंप आने पर ये करें उपाय (Earthquake Safety Tips)
- भूकंप आने पर आप अगर मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं.
- भूकंप आने पर सबसे पहले आप खुले मैदान की ओर भागें. भूकंप के दौरान खुले मैदान से ज्यादा सेफ जगह कोई नहीं होती.
- भूकंप के दौरान किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों.
- भूकंप के दौरान बिल्डिंग से नीचे उतरने लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें. ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करें.
- घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें. इसके साथ ही घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
- अगर बिल्डिंग ऊंची हो तो बिल्डिंग में मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं.
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.