दुकाती ने भारत में उतारा Monster 821, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

इटली की बाइक निर्माता कंपनी दुकाती ने अपनी बेहतरीन बाइक मॉन्सटर 821 को भारत के बाजार में उतारा है। दुकाती ने इस बाइक को पिछले साल विश्व स्तर पर लॉन्च किया था। मॉनस्टर 821 की एक्स शो रूम कीमत करीब 9.51 लाख रुपये है।

Advertisements

इटली की बाइक निर्माता कंपनी दुकाती ने अपनी बेहतरीन बाइक मॉन्सटर 821 को भारत के बाजार में उतारा है। दुकाती ने इस बाइक को पिछले साल विश्व स्तर पर लॉन्च किया था। मॉनस्टर 821 की एक्स शो रूम कीमत करीब 9.51 लाख रुपये है।

दुकाती ने इसे तीन रंगों में निकाला है, जिसमें लाल, काला और पीला रंग शामिल हैं। मॉन्सटर सीरीज के तहत आने वाली बाइकों में यह सबसे अत्याधुनिक मानी जा रही है।

Advertisements

तो आइये जानते है Ducati Monster 821 बाइक के कुछ फीचर्स के बारे में 

अगर इसके इंजन की बात की जाये तो इस बाइक में 821 सीसी का ताकतवर टेस्टास्ट्रेटा एल टि्वन इंजन लगाया गया है जो 110 बीएचपी की पावर और 89 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस बाइक में छह गेयरबॉक्स है और इसमें दुकाती क्विक शिफ्ट फीचर दिया है, जिससे आसानी से बिना क्लच दबाए गेयर बदला जा सकता है।

Advertisements

इसमें सिक्स स्पीड ट्रांसमिशन और दोनों पहियों में एबीएस के साथ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बता दें कि इस बाइक को लेकर दुकाती का कहना है कि यह 18.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

इडियन मार्केट में इस मॉनस्टर 821 बाइक का मुख्य मुकाबला ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस सुजुकी GSX-S750, यामाहा एमटी-09 और कावासाकी Z900 से है।

Advertisements

Updated On: November 30, 2022 2:38 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *