Appendicitis Patient Diet: अपेंडिक्स में क्या खाना और क्या नहीं खाना चाहिए ?

Diet For Appendicitis Patient: अगर आप अपेंडिक्स के दर्द से आराम पाना चाहते है तो आपको अपने खाने-पीने में बदलाव करना पड़ेगा. इसलिए आज के पोस्ट में हम आपको अपेंडिक्स के दौरान आपको क्या खाना है और क्या नहीं खाना इसके बारे में बताएंगे.
Appendicitis Patient Diet अपेंडिक्स में क्या खाना और क्या नहीं खाना चाहिए

Appendicitis Patient Diet अपेंडिक्स में क्या खाना और क्या नहीं खाना चाहिए

Advertisements

Diet For Appendicitis Patient: अपेंडिक्स (Appendix) का दर्द एक खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी की वजह से आपकी जान भी जा सकती है. इसलिए जितनी भी जल्दी हो इसका डॉक्टर के परामर्श लेकर ऑपरेशन करवा लेना चाहिए. अपेंडिक्स पेट के दायें हिस्से में नीचे की ओर मौजूद छोटी और बड़ी आँत के बीच में होता है. इसका काम हमारे शरीर में Cellulose को पचाना होता है.

अगर आप अपेंडिक्स के दर्द से आराम पाना चाहते है तो आपको अपने खाने-पीने में बदलाव करना पड़ेगा. इसलिए आज के पोस्ट में हम आपको अपेंडिक्स के दौरान आपको क्या खाना है और क्या नहीं खाना इसके बारे में बताएंगे.

Advertisements

अपेंडिक्स में क्या खाये (Appendicitis Me Kya Khaye)

  1. अपेंडिक्स होने पर पोषक तत्वों से युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए.
  2. अपेंडिक्स के मरीज को हल्का भोजन करना चाहिए, क्योंकि इसे पचाना आसान होता है.
  3. ताजे फलों और ताजा और पत्तेदार सब्जियों का सेवन अधिक करना चाहिए. पत्तेदार सब्जियों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है.
  4. पाचन क्रिया लम्बे समय तक खराब होने के कारण अपेंडिक्स का दर्द होता है. इससे बचने के लिए फाइबर्स युक्त चीजों का सेवन करे.
  5. अपेंडिक्स होने पर कम मिर्च मसाले वाला उबला खाना खाये.

अपेंडिक्स में क्या ना खाये (Appendicitis Me Kya Nahi Khana Chahiye)

  1. डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाइयों और भोजन का सेवन करना चाहिए.
  2. बाहर का भोजन और अधिक तला भुना चिकनाई युक्त भोजन नहीं करना चाहिए.
  3. अपेंडिक्स होने पर कच्चे भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. यह सही से पच नहीं पाता.
  4. अपेंडिक्स हो या कोई अन्य रोग बासी भोजन से परहेज करना चाहिए.
  5. इस बीमारी में नॉनवेज चीजों से दूरी बनाए रखनी चाहिए.

इन्हें भी पढ़ें

(अस्वीकरण: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)

Advertisements

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.