गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाया मेगा प्लान, दिए ये निर्देश

दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के रोकथाम के लिए आज देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हाई लेवल मीटिंग की.

Advertisements

दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के रोकथाम के लिए आज देश के गृहमंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग की. इस मीटिंग में गृहमंत्री के आलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन, दिल्ली के गवर्नर अनिल बैजल समेत नगर निगम और गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी शामिल रहे.

पीएम मोदी का कोरोना को लेकर मेगा प्लान, मंत्रियों और अफसरों को दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

Advertisements

अमित शाह ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय में बैठक के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले से निपटने के लिए उपायों की घोषणाओं की. करीब 1 घंटे 20 मिनट तक चली इस बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे सरकारी इंतजामों की समीक्षा की गई. आइए जानते है गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्या घोषणाएं की है –

दिल्ली में कोरोना को लेकर अमित शाह की घोषणाएं

  • बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने फैसला किया कि अब शहर में अगले दो दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे तीन गुना किया जाएगा.
  • गृहमंत्री ने कहा कि बेड की जरूरत पड़ने पर केंद्र दिल्ली सरकार को 500 रेलवे कोच उपलब्ध कराएगा. इससे दिल्ली में 8,000 बेड और बढ़ जाएंगे. यह कोच कोरोना से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे.
  • दिल्ली के निजी अस्पताओं में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गयी है जो कल तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.
  • अंतिम स्नस्कार के लिए सरकार अब नए दिशा निर्देश जारी करेगा, जिससे अंतिम संस्कार का इंतजार कम हो जाएगा.
  • कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटीलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर व् अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्‍वासन मिला है.
  • भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग, AIIMS और दिल्ली के तीनों म्युनिसिपल कारपोरेशन के डॉक्टर्स की एक संयुक्त टीम दिल्ली के सभी कोरोना अस्पतालों में जाकर वहाँ की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं व कोरोना से लड़ने की तैयारियों का निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी.
  • केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने व इससे मजबूती से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को भारत सरकार के और पांच वरिष्ठ अधिकारी देने का निर्णय किया है.
  • दिल्ली के कन्टेनमेंट जोन में Contact mapping अच्छे से हो पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट 1 सप्ताह में आ जाएगी. साथ ही अच्छे से मोनिटरिंग हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी.
  • दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी व दिशा निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने AIIMS में Telephonic guidance के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है. जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके. इसका हेल्पलाइन नं. कल जारी हो जाएगा.

देश में कोरोना वायरस पर ताजा अपडेट

आपको को बता दें, ताजा आकड़ों में मुताबिक इस समय देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,32,424 है. जिनमे से 1,69,798 मरीज एकदम स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 9,520 मरीजों की कोरोना की वजह मृत्यु हो गई हैं.

Advertisements

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले

दिल्ली में कुछ दिनों से रोजाना दो हजार से ज्यादा मामले समाने आ रहे है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकड़ो के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 38,958 हो चुकी है. अब तक 14,945 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 1,271 मरीजों की कोरोना की वजह मृत्यु हो गई हैं.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 15, 2020 8:00 pm

Advertisements

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *