Delhi Lockdown: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच आज एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि को बढ़ा दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस बात की घोषणा की है. बता दें, दिल्ली में अभी कोरोना को लेकर हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहे हैं। जिसके चलते राज्य में पहले से लगे लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा और दिया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस दौरान कहा, “कोरोना का कहर जारी है। विचार विमर्श के बाद लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है, यानी अब अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा।”
“लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि संक्रमण दर करीब 36 फीसदी तक पहुंच गई है, आज तक दिल्ली में हमने इतना संक्रमण दर नहीं देखा। पिछले एक दो दिन से कम हुई है, आज करीब 29 फीसदी है।”
इससे पहले 19 अप्रैल की रात 10:00 बजे से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू हुआ था, 26 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे तक मौजूदा लॉकडाउन की अवधि है. अब 3 मई की सुबह 5 बजे तक मौजूदा लॉकडाउन की अवधि है.
दिल्ली में कोरोना के मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 357 मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 10 लाख के पार जा पहुंचा. संक्रमण दर 32 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया है.
India News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.