Burari Mass Death: बुराड़ी परिवार के 11 मृतकों की आंखें दान की गईं

दिल्ली के बुराड़ी के संतनगर इलाके में एक ही परिवार के मृत पाए गए 11 सदस्यों की आँखों को एक नेत्र बैंक को दान कर दी गईं। जिसमे सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।

Advertisements

दिल्ली के बुराड़ी के संतनगर इलाके में एक ही परिवार के मृत पाए गए 11 सदस्यों की आँखों को एक नेत्र बैंक को दान कर दी गईं। जिसमे सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।

इस परिवार के 10 सदस्यों जे शव छत से लटके हुए मिले थे जबकि एक व्यक्ति का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। मृतकों की आंखें गुरु नानक आई सेंटर को दान की गईं।

Advertisements

एक मृतक संबंधी ने मीडिया से कहा, परिवार ने हमेशा दूसरों की मदद की और अपनी आंखें दानकर वे 22 लोगों की मदद कर सकते हैं, क्योंकि एक जोड़ी आंखें दो लोगों की आंखों में रौशनी दे सकती हैं।

दिल्ली पुलिस मामले की सभी संभव कोणों से जांच कर रही है। पुलिस को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के दो मंजिला घर से पूजा स्थान के पास से एक हाथ से लिखा हुआ नोट बरामद हुआ है।

Advertisements

जाने  Burari Mass Death पूरा मामला

दिल्ली के बुराड़ी के संतनगर इलाके में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक परिवार के 11 सदस्य मृत पाए गए। जिसमे सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। यह परिवार संत नगर में अपने दो मंजिले मकान में एक ग्रॉसरी और प्लाइवुड की दुकान चलाता था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश खुराना ने कहा, मरने वालों में से कुछ बरामदे में लगे रोशनदान की छड़ों में लगे फंदे से लटके पाए गए, जबकि अन्य फर्श पर पड़े पाए गए। इनकी आंखों पर पट्टियां बंधी थी और हाथ-पैर भी बंधे हुए थे।

Advertisements

Updated On: May 29, 2020 4:48 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें