26 जनवरी को लाल किला पर हुए हिंसा मामले में दिल्ली की स्पेशल सेल ने आज पंजाबी अभिनेता और एक्टिविस्ट दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. बता दें, दीप सिद्धू दिल्ली में हुए लाल किला हिंसा के बाद से ही फरार था.
दिल्ली स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने मीडिया से कहा, ‘हमने वांछित आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है।’
आपको बता दें, दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला पर हुई हिंसा मामले में दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की तलाश कर रही है और इसके लिए प्रत्येक पर 1 लाख रुपये का नकद इनाम रखा था. इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के लगभग ४०० जवान घायल हो गए थे और एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.