December Bank Holidays: दिसंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

December Bank Holidays: बैंक की छुट्टियां विभिन्न राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग-अलग दिन हो सकती हैं. आइए एक नज़र डालते हैं दिसंबर महीने में कितने दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.
December Bank Holidays: दिसंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

December Bank Holidays: दिसंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Advertisements

December Bank Holidays: नवंबर का महीना खत्म होने की ओर अग्रसर है. और कुछ ही दिनों में दिसंबर महीना शुरू होने वाला है. आपको बता दें, दिसंबर महीने में बैंक लगभग 13 दिन बंद रहेंगे. इसलिए आपके पास बैंक से सम्बंधित कोई भी काम है, उसे जल्दी से निपटा लें. दिसंबर में क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मदिवस जैसे कई फेस्टिवल रहेंगे.

भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिसंबर महीने के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. ये बैंक की छुट्टियां विभिन्न राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग-अलग दिन हो सकती हैं. आइए एक नज़र डालते हैं दिसंबर महीने में कितने दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.

Advertisements

यहां देखें दिसंबर महीने में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

तिथि वजह जगह
3 दिसंबर सेंट जेवियर फीस्ट गोवा में बैंक बंद
4 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश(पूरे देश में)
10 दिसंबर दूसरा शनिवार साप्ताहिक अवकाश(पूरे देश में)
11 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश(पूरे देश में)
12 दिसंबर पा-तगान नेंगमिंजा संगम मेघालय में बैंक बंद
18 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश(पूरे देश में)
19 दिसंबर गोवा लिबरेशन डे गोवा में बैंक बंद
24 दिसंबर चौथा शनिवार साप्ताहिक अवकाश(पूरे देश में)
25 दिसंबर रविवार साप्ताहिक अवकाश(पूरे देश में)
26 दिसंबर क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
29 दिसंबर गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन चंडीगढ़ में बैंक बंद
30 दिसंबर यू कियांग नंगवाह मेघालय में बैंक बंद
31 दिसंबर नए साल की पूर्व संध्या मिजोरम में बैंक बंद

आपको बता दें, दिसंबर में साप्ताहिक अवकाश (सभी रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार) की छुट्टियों को मिलाकर पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें

Advertisements

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.