DDCA Elections 2018: इंडिया टीवी के मालिक रजत शर्मा बने डीडीसीए के नए अध्यक्ष

इंडिया टीवी के मालिक और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के नए अध्यक्ष बन गए है।

Advertisements
Advertisements

इंडिया टीवी के मालिक और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के नए अध्यक्ष बन गए है। उन्होंने साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे मदन लाल को हराकर अध्यक्ष बने. डीडीसीए के लिए 30 जून को चुनाव हुए थे।

अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में रजत शर्मा को 1521 वोट मिले, वहीं मदन लाल को 1004 वोट मिले। और 517 वोटों से हार गए। इसके अलावा, राकेश कुमार बंसल को डीडीसीए का नया उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। उन्हें चुनाव में कुल 1364 यानी 48.87 प्रतिशत वोट मिले।

Advertisements

खेल समिति के विनोद कुमार तिहारा ने 1374 वोटों के साथ डीडीसीए के सचिव पद को हासिल किया है। उन्हें इस पद के लिए मंजीत सिंह ने अच्छी टक्कर दी। मंजीत को कुल 998 वोट मिले थे।

Advertisements

डीडीसीए के संयुक्त सचिव के रूप में राजन मनचंदा को निर्वाचित किया गया है। वह पूर्व कोषाध्यक्ष रविंदर के छोटे भाई हैं। उन्हें कुल 1402 (50.23 प्रतिशत) वोट मिले।

मनचंदा ने 449 वोटों से चेतन चौहान के छोटे भाई पुष्पेंद्र चौहान को हराकर संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमाया। डीडीसीए के कोषाध्यक्ष के रूप में ओ.पी. शर्मा का चयन किया गया है। शर्मा को कुल 1365 (48.91 प्रतिशत) वोट मिले।

इसके अलावा, 1241 वोटों के साथ संजय भारद्वाज को डीडीसीए के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निदेशक चुना गया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सुरेंद्र खन्ना को इस पद के चुनाव में 479 वोट मिले।

डीडीसीए की महिला निदेशक के रूप में रेनू खन्ना का चयन हुआ है। उन्होंने इस पद पर 1342 वोटों के साथ जीत हासिल की है।

एसोसिएशन के पांच निदेशकों के रूप में आलोक मित्तल, अपूर्व जैन, नितिन गुप्ता, शिव नंदन शर्मा और सुधीर कुमार अग्रवाल को निर्वाचित किया गया। आलोक को 1325, अपूर्व को 1286, नितिन को 1291, शिव को 972 और सुधीर को 1095 वोट मिले।

Updated On: May 28, 2020 10:26 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *