कोरोना मरीजों के इलाज के लिए इस इन्जेक्शन को मिली मंजूरी, इन स्थिति में दिया जा सकेगा

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इटोलिजुमाब इंजेक्शन (Itolizumab Injection) को हरी झंडी दे दी है.
Advertisements

Itolizumab Injection: देश और विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फ़ैल रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे है. देश में कोरोना मरीजों के बढ़ने की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है. पूरी दुनिया के डॉक्टर्स इस खतरनाक बीमारी के वैक्सीन की खोज कर रहे हैं लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल रही है. ऐसे में जिन संभावित दवाओं से उम्‍मीद जग रही है डॉक्टर्स उन्हीं से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

कोरोना संक्रमण अब इस माध्यम से भी फैल सकता है, वैज्ञानिकों ने किया दावा

Advertisements

इन सब के बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इटोलिजुमाब इंजेक्शन (Itolizumab Injection) को हरी झंडी दे दी है. हालांकि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने ये स्पष्ट किया है कि इटोलिजुमाब इंजेक्शन का इस्तेमाल बिल्कुल अंतिम स्थिति में ही किया जाए. यानी साधारण कोरोना मरीजों को इसका इस्तेमाल नहीं करना है.

उत्तर प्रदेश में आज रात 10 बजे से फिर लॉकडाउन घोषित, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Advertisements

जानकारी के अनुसार के कई टेस्टों में इटोलिजुमाब इंजेक्शन के नतीजे संतोषजनक आए इसके बाद DCGI ने अनुमति दी है. बता दें इटोलिजुमाब इंजेक्शन त्वचा रोग सोरायसिस (Psoriasis) के इलाज में काम आने वाली दवा है. इस दवा को बेंगलुरू स्थित दवा कंपनी बायोकॉन बनाती है.

देश में कोरोना के मामले

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत का स्थान पुरे विश्व में तीसरे स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 27,114 नए मामले सामने आए हैं और 519 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,20,916 हो गई है। जिनमें से 2,83,407 सक्रिय मामले हैं, 5,15,386 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 22,123 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisements

मोदी सरकार की इस योजना के तहत मुफ्त में होगा कोरोना वायरस का इलाज, अपना नाम ऐसे करें चेक

Input from Agency and NDTV

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook