चक्रवाती तूफान फानी (Cyclone Fani) ने शुक्रवार को सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दी. भयंकर तूफान के कारण इसके प्रभाव वाले इलाकों में कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं.
तूफान की वजह से तकरीबन 12 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.हालांकि, अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ने लगी है. ओडिशा के बाद अब फानी बंगाल की ओर बढ़ रहा है.
बता दें कि, चक्रवाती तूफान फानी के कारण भारतीय रेलवे ने 1 से 7 मई के बीच में ओडिशा की ओर जाने वाली 157 ट्रेनें कैंसल कर दी हैं. भुवनेश्वर एयरपोर्ट को आधी रात से और कोलकाता एयरपोर्ट को रात साढ़े नौ बजे से बंद कर दिया गया. भुवनेश्वर एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया और कोलकाता एयरपोर्ट को शनिवार सुबह आठ बजे तक बंद रहेगा।
आइये अब आपको चक्रवाती तूफान फानी के कारण हुई ओडिशा और कई जगहों पर तबाही के वीडियो को दिखाते है –
न्यूज़ आधार के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
Updated On: May 29, 2020 5:06 pm