Cucumber Benefits In Hindi: गर्मी हो या ठंडी, आपके नाश्ते या खाने में खीरा का सलाद जरूर होता है इसका एक कारण यह है कि, खीरा में हर तरह के पोषक तत्व मौजूद पाए जाते है जो शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं. पेट की समस्या हो या किडनी की समस्या खीरा खाने से बहुत आराम मिलता है. खीरा शरीर के विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं को विशेष रुप से लाभ देता है. आप खीरा को सलाद, सैंडवीच या नमक के साथ खा सकते है. खीरा का नियमित सेवन से आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है. तो आइए जानते है खीरा खाने के फायदे के बारें मे-
खीरा खाने के फायदे (Cucumber Benefits In Hindi)
- खीरे में 95% पानी पाया जाता है. इसलिए खीरा शरीर में उपस्थित विषाक्त और अवांछित पदार्थों को निकालने में मदद करता है.
- खीरे की वजह से शरीर में पानी की कमी नहीं होता है जिससे आप अपने को स्वस्थ महसूस करते हैं.
- डाइट में रोज खीरा का उपयोग करते हैं तो इससे वजन भी कम कर सकते है.
- रोज खीरा खाने से आप मूत्र संबंधी रोगों से आप दूर हो सकते हैं.
- पथरी होने पर खीरे का रस पीने से पथरी गलकर निकल जाता है. खीरे का रस 250 मिलीलीटर की मात्रा में दिन में 3 बार पीने से पेशाब की जलन व रुकावट दूर होती है.
- खीरे में उपस्थित सिलिकन व सल्फर बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं.
- रोज खीरा खाने से पेट की बीमारी से राहत मिलता है. जैसे- कब्ज़, बदहजमी, अल्सर आदि.
- खीरा एक क्षारीय खाद्य पदार्थ है. इसमें विटामिन ए और सी बहुत अधिक मात्रा पाया जाता है.
- खीरा मधुमेह रोगियों और स्थूल शरीर वालों के लिए बहुत लाभकारी है.
ये भी पढ़ें
- विटामिन बी 12 की कमी के कारण, लक्षण और इसका उपचार
- जानिए विटामिन डी की कमी के कारण, लक्षण और उपचार
- जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण, कारण और इसके इलाज
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: October 29, 2022 10:40 pm