CTET July Exam 2021: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 जुलाई का नोटिफिकेशन 20 जून तक जारी किया जा सकता है. जबकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जुलाई से शुरू हो जाएगा.
सीटेट 2021 जुलाई के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
कौन कर सकेगा आवेदन
सीटेट 2021 जुलाई परीक्षा के लिए वो सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. इसके अलावा पोस्टग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे. अधिक जानकारी अभ्यर्थियों ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे.
सीटेट जुलाई एग्जाम की संभावित तारीख
– ऑनलाइन आवेदन जून से भरे जा सकते हैं.
– एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा.
– रिजल्ट दिसंबर तक जारी किया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- फॉर्म की फीस भरें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.