Covid Vaccination Certificate: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना का टिका लगाया जा रहा है. हर दिन लाखों लोग कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगवा भी रहे हैं. इसके साथ ही बहुत लोग उमंग ऐप, डिजिलॉकर ऐप और आरोग्य सेतु ऐप पर वैक्सीन की एक डोज बुक करवाने के लिए हर रोज कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जब आपको कोरोना का टिका लग जाता है तो आपको इसका प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट भी मिलता है.
कोविड वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र डाउनलोड – How to download Covid Vaccination Certificate
आप लोग कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Covid Vaccination Certificate) विभिन्न तरीकों से प्राप्त कर सकते है. हमने इस लेख में आपको कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के तरीकों के बारे में बताया गया है. इसलिए हम आपको यह सलाह देते हैं कि आप केवल सरकार द्वारा प्रमाणित ऐप से ही कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड करें. यहां हम आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं.
1. डिजिलॉकर ऐप: डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker App) में आप विभिन्न प्रकार के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को स्टोर कर सकते है. आप नीचे दिए गए इन तरीकों से डिजीलॉकर ऐप से कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजिलॉकर ऐप का उपयोग कर वैक्सीन प्रमाण पत्र – How to download Covid Vaccination Certificate from DigiLocker App
- डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं.
- अब अपना नाम, जन्मतिथि, सुरक्षा पिन, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) टैब पर क्लिक करें.
- आपको “वैक्सीन सर्टिफिकेट” के रूप में लेबल वाला एक विकल्प दिखाई देगा.
- वैक्सीन सर्टिफिकेट लिंक पर क्लिक करें.
- कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए अपनी 13 अंकों की संदर्भ आईडी दर्ज करें.
2. CoWIN वेबसाइट: www.cowin.gov.in भारत सरकार की कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट है. आप कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र (Covid-19 Vaccine Certificate) डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन तरीकों को अपना सकते हैं
CoWIN पोर्टल का उपयोग कर वैक्सीन प्रमाण पत्र – How to download Covid Vaccination Certificate from CoWin
- सबसे पहले आप CoWIN की आधिकारिक वेबसाइट www.cowin.gov.in/home पर जाएं.
- अब साइन-इन बटन पर क्लिक करें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें.
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
- लॉग इन करने के बाद, आपको पहले और दूसरे टीकाकरण दोनों के लिए अपने टीकाकरण की तारीखें दिखाई देंगी.
- अब इसके बाद अपने नाम के नीचे दिए गए सर्टिफिकेट टैब लिंक पर जाएं.
- कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को आप पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.
3. उमंग ऐप: उमंग ऐप की सहायता से आप बहुत आसानी से कोविड वैक्सीन के लिए प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है. उमंग ऐप से कोरोना वैक्सीन प्रमाणपत्र (Corona Vaccine Certificate) नीचे दिए इन तरीकों से डाउनलोड कर सकते है.
उमंग ऐप का उपयोग कर वैक्सीन प्रमाण पत्र- How to download Covid Vaccination Certificate from Umang App
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में उमंग ऐप खोलें.
- इसके बाद “नया क्या है” अनुभाग खोजें.
- “नया क्या है” अनुभाग के अंतर्गत, आपको CoWIN नाम का एक टैब मिलेगा.
- CoWIN पर क्लिक करें और डाउनलोड टीकाकरण प्रमाणपत्र विकल्प पर टैप करें.
- अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी भी दर्ज करें.
- इसके बादअपने नाम की पुष्टि करें और वहां से कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करें.
4. आरोग्य सेतु ऐप: आरोग्य सेतु ऐप से भी आप आसानी से कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट (Covid-19 Vaccine Certificate) डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु इंसटाल होना चाहिए.
आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग कर वैक्सीन प्रमाण पत्र – How to download Covid-19 Vaccination Certificate from Aarogya Setu App
- आरोग्य सेतु ऐप को मोबाइल में खोलें.
- अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके लॉगिन करें.
- सबसे ऊपर CoWIN टैब पर क्लिक करें.
- अब वैक्सीन सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और अपनी 13 अंकों की अपनी आईडी दर्ज करें.
- अब इसे अपने डिवाइस में डाउनलोड करने के लिए “प्रमाणपत्र प्राप्त करें” लिंक पर क्लिक करें.
इन्हें भी पढ़ें
- Summer Food In Hindi: गर्मियों के मौसम में क्या खाएं और क्या न खाएं, जानें यहां
- Yoga For Balance Hormones: असंतुलित हार्मोन को इन योगासन के द्वारा करें संतुलित
- Weight Loss Tips In Hindi: पेट की चर्बी को कम करने के कुछ आसान उपाय, यहां जानिए
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: April 1, 2022 9:44 am
Great information sharing by you on covid certificate. I really need this information. Thank you si much sharing this.