कोरोना के लक्षण में सरकार ने शामिल किए ये 2 नए लक्षण, इसके बारें में यहां जानिए

Coronavirus Symptoms in hindi: कोरोना वायरस के मामले में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के दो नए लक्षणों के बारें में बताया हैं.
Advertisements

पुरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. चीन के वुहान शहर से चला ये वायरस अब तक पूरी दुनिया में फ़ैल चूका है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. आपको बता दें, भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं. कोरोना वायरस के मामले में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

भारत में हर दिन कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है. इससे केंद्र और राज्य सरकार बहुत ज्यादा चिंतिंत है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात राज्य इस वायरस से प्रभावित है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह संक्रमित व्यक्ति या उससे संबंधित चीजों के संपर्क में आना है.

Advertisements

कोरोना वायरस के दो और नए लक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अगर खाने-पीने की चीजों से स्वाद नहीं आना और सूंघने की क्षमता अचानक खत्म हो जाना कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है. इसके लिए तुरंत आपको पास के अस्पताल में जाकर अपना कोविद-१९ का टेस्ट करानी चाहिए.

Advertisements

Coronavirus Symptoms in Hindi: जानिए कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण और इससे बचने के उपाय

बता दें, कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेलने वाला देश अमेरिका ने इस लक्षण को मई के शुरुआती हफ्ते में ही कोविड-19 महामारी के लक्षणों में शामिल कर लिया था. पूरी दुनिया अभी तक कोरोना वायरस के कुल 75,53,182 मामले है. कोरोना से 4,23,349 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisements

Asymptomatic Coronavirus क्या होता है-

भारत में कोरोना से संक्रमित ऐसे हजारों मरीज भी हैं, जिनमें इस खतरनाक वायरस के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं इसके बावजूद उन लोगों रिजल्ट पॉजिटिव आया है. इस तरह के मरीजों को asymptomatic कहते हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण तो नहीं दिखाई देते हैं लेकिन कोरोना वायरस मौजूद रहता है. आइए जानते है कोरोना वायरस के पुरे लक्षण और इससे बचने के उपाय-

कोरोना वायरस के लक्षण (Coronavirus Symptoms In Hindi)

  1. शुरुआत में कोरोना का लक्षण नहीं दिखाई देता हैं. लेकिन वायरस से संक्रमित मरीज को सबसे पहले बुखार होता है.
  2. इसके बाद मरीज को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत के साथ सूखी खांसी होती है.
  3. कोरोना वायरस फेफड़ों को गंभीर रुप से खराब कर देता है.
  4. कोरोना से सक्रमित व्यक्ति को नाक बहना और गले में खरास जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं.
  5. वायरस के गंभीर मामलों में सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.
  6. जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह और दिल की बीमारी है उनके लिए ये गंभीर हो सकता है.

कोरोना वायरस से बचने के उपाय (Coronavirus Prevention Tips In Hindi)

  1. कोरोना से बचने के लिए आप दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धोये.
  2. अपने हाथों से बार-बार आँख, नाक, और मुँह को न छुए.
  3. ऐसे डाइट को शामिल करें जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकें.
  4. खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक लें.
  5. अगर आपको लगातार खांसी, बुखार और जुकाम आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
  6. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूर रहें पालतू या जंगली जानवरों अगर हो सके तो दूर रहें.
  7. अगर आप नॉनवेज हैं तो मांस को अच्छी तरह से पका कर खाए.
  8. अपने घर या ऑफिस में साफ-सफाई का ध्यान दें. साथ ही मास्क और दस्ताने का इस्तेमाल जरूर करें.
  9. जिन-जिन देशों में कोरोना वायरस फैला हुआ है वहाँ की यात्रा न करें.

COVID-19: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अपनाएं आयुष मंत्रालय के ये टिप्स

देश में कोरोना वायरस पर ताजा अपडेट

आपको को बता दें, ताजा आकड़ों में मुताबिक इस समय देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,32,424 है. जिनमे से 1,69,798 मरीज एकदम स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 9,520 मरीजों की कोरोना की वजह मृत्यु हो गई हैं.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook