Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 54 हजार के पार पहुंचा, जानिए देश का हाल

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति बहुत ही गंभीर होती जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 54 हजार से अधिक पहुंच गई.
Advertisements

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति बहुत ही गंभीर होती जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या 54 हजार से अधिक पहुंच गई. जबकि, राज्य में 36,902 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 166 लोगों की कोरोना की वजह मौत हुई है. वर्तमान में महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Coronavirus ) से संक्रमति कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,03,475 है. मुंबई में सबसे ज्यादा अब तक 20,193 मौतें हो चुकी हैं.

सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की है जहा पर जिला प्रसाशन ने सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. यह लॉकडाउन 30 मार्च से शुरू होकर 8 अप्रैल तक जारी रहेगा. इसके आलावा आज से पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू होने जा रहा है. इस दौरान सभी मॉल, गार्डन, बीच, सिनेमा हॉल जैसे सार्वजनिक स्थान रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे.

Advertisements

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 1 करोड़ 13 लाख 23 हजार 762 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, जबकि 4 लाख 86 हजार 310 एक्टिव केस हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 61 हजार 552 हो गई है.

Advertisements

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,714 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 312 लोगों की मौत हुई है. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 71 हजार 624 हो गई है.

Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.

Advertisements
Facebook