Unlock 2 Guidelines: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने अनलॉक 2 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. इस गाइडलाइन के मुताबिक कंटेमेंट जोन के बाहर और ज्यादा गतिविधियों को खोलने की इजाजत दी गई है. आपको बता दें 30 जून को अनलॉक 1 की समयसीमा खत्म हो रही है.
अनलॉक 2 (Unlock 2 Guidelines) के नए दिशा-निर्देश 1 जुलाई 202 से पुरे देश में लागू होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि अनलॉक 2 लागू होने पर आपको क्या-क्या रियायतें मिलने वाली हैं.
रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म में हुआ बड़ा बदलाव, अब यात्रियों को देनी होंगी ये जानकारियां
अनलॉक 2 में चीजों को मिली इजाजत
- अनलॉक 2 के गाइडलाइंस के मुताबिक रात के कर्फ्यू में ढील दी गई है और इसे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान पर अब एक साथ 5 लोग खड़े हो सकते हैं.
- केंद्र और राज्य सरकारों के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 15 जुलाई से कामकाज शुरू हो सकेगा.
- नए गाइडलाइंस के मुताबिक देश में स्थित सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 जुलाई तक बंद रखे जाएंगे.
- वंदे भारत मिशन के तहत सीमित तरीके से यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की अनुमति दी गई है.
- घरेलू उड़ानों और यात्री ट्रेन सेवाओं को अनलॉक 2 में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी आज 4 बजे देशवासियों को करेंगे संबोधित, कर सकते हैं कुछ बड़ा एलान
अनलॉक 2 में इन चीजों को नहीं मिली इजाजत
अनलॉक 2 (Unlock 2 Guidelines) में इन चीजों को शुरू करने की इजाजत नहीं दी गई है. मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल्स, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल.
अनलॉक 2 के दिशा-निर्देश के मुताबिक कमजोर व्यक्ति, गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चे को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया हैं.