केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में म्यूटेशन के साथ कोरोनोवायरस (Coronavirus) नमूनों की संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद तेलंगाना, दिल्ली और महाराष्ट्र हैं. 18 राज्यों में कोरोनवायरस वैरिएंट्स के कुल 771 मामलों का पता चला है. पंजाब में ऐसे 336 मामले हैं, इसके बाद तेलंगाना में 104, दिल्ली में 69 और महाराष्ट्र में 62 हैं.
736 पॉजिटिव नमूने यूके (बी.1.1.7) वैरिएंट के, 34 पॉजिटिव नमूने दक्षिण अफ्रीकी (बी.1.351) वैरिएंट के और 1 पॉजिटिव नमूना ब्राजील (पी.1) वैरिएंट के हैं.
📡LIVE NOW📡
Media briefing on current #COVID19 situation in the country#Unite2FightCorona #LargestVaccineDrive
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/J1pgEDZ4Ra
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5bhttps://t.co/wBj9hAUgH1— PIB India (@PIB_India) March 24, 2021
पंजाब में ब्रिटेन स्ट्रेन (वैरिएंट) वाले सबसे अधिक नमूने हैं, जबकि तेलंगाना में दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट वाले सबसे अधिक नमूने हैं. महाराष्ट्र में ब्राजील के वैरिएंट वाला एक नमूना है.
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविशिल्ड और कोवैक्सिन – दोनों वैक्सीन यूके और ब्राजील वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं.
Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.
Updated On: March 24, 2021 9:55 pm