Coronavirus Jokes: माडर्न तुलसीदास जी के दो शिष्यों के बीच कोरोना वार्तालाप, पढ़े मजेदार जोक्स

Coronavirus Jokes In Hindi: आज हम आपके लिए कुछ कोरोनावायरस से संबंधित जोक्स और चुटकुले लेकर आए है जिन्हें आप पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट.

Advertisements
Advertisements

Coronavirus Jokes In Hindi: पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने हाहाकार मचा रखा हैं. कोरोना की वजह से हमारे भारत देश में लॉक डाउन लगा हुआ है. जो कि 17 मई को खत्म हो रहा है. इस लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में बंद हैं. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ कोरोनावायरस से संबंधित जोक्स और चुटकुले लेकर आए है जिन्हें आप पढ़कर हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट.

1. पहला शिष्य :

Advertisements

बाहर निकल भ्रमण जिन कीन्हां।
खाकी-गण दारुन दु:ख दीन्हां।।
लम्ब डण्ड से होत ठुकाई।
करहु नियंत्रण मन पर भाई।।
डाउन लॉक रहहु गृह माहीं।
भ्रमण फिज़ूल करहु तुम नाहीं।।

Advertisements

दूसरा शिष्य :

सत्य सखा तव सुंदर वचना
भेदि न जाइ पुलिस की रचना
खाकीधारी अति बलशाली
मारहि लाठि देहिं बहु गाली
पृष्ठ भाग खलु करहिं प्रहारा
चहूं ओर मचै हाहाकारा
जदपि सखा इच्छा मन माहीं
तदपि कदापि न टहलन जाहीं।

😄😄😄

2. जितनी सख्ती से आप LOCK-DOWN का

पालन करोगे, उतनी ही जल्दी आप अपनी पत्नी की कैद से रिहा हो सकते है।

बस, इससे ज्यादा Motivate नहीं कर सकता मैं….🙏🏻😜👆😜

 

3. ब्यूटी पार्लर बंद होने से नयी सेल्फियों में दर्ज की गई भारी गिरावट…

इसकी भरपाई घर पर बने व्यंजनो की फ़ोटो डाल कर की जा रही है…
😜🤣🤣😂🤓😅😂😂🤪😂😅😜

 

4. लॉकडाउन के दिनों में जीजा और साला की फ़ोन पर बात हुई। दोनों बहुत खुश हुए और एक दूसरे का हाल पूछने लगे।

साला : “सुनाओ जिजाजी ! कैसे गुजर रहा है जीवन?

जीजा का जवाब: सब खैरियत है , बीवी के साथ आपस में बहुत ही अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। सुबह हम दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं, फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं। प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं। कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती है और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूँ। मेरी पत्नी बहुत सफाई पसंद है बस इसी वजह से घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।”

जीजा साले से : आप सुनाओ आपकी जिंदगी कैसे गुजर रही है?

साले का जवाब: जीजाजी बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी। लेकिन मुझे यूं मीठे शब्दों में बताना नहीं आता”

😂😂😂

हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: May 17, 2020 10:20 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *