Coronavirus India Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.79 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से 36 सौ से अधिक मरीजों की मृत्यु हुई है. आपको बता दें, देश में लगातार आठवें दिन भी 3 लाख से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.
बीते 24 घंटे के दौरान देश में 3,79,257 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. तो वहीं 24 घंटों के दौरान देशभर में 3645 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हुई है. वहीं इसी दौरान 2,69,507 कोरोना से लोग स्वस्थ हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,83,76,524 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना पॉजिटिव हुए इन लोगों में से 1,50,86,878 व्यक्ति इस बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के चलते 2,04,832 मरीजों की मृत्यु हुई है. फिलहाल पूरे देश में अभी कोरोना के 30,84,814 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली कोरोना वायरस अपडेट
लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में कोरोना वायरस का बहुत संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 15 हजार से अधिक हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 25 हजार से अधिक नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.
India News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.