Coronavirus India Update: पिछले 24 घंटे में 62 हजार से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले, जानिए महाराष्ट्र का हाल

Coronavirus India Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ( Coronavirus Cases) के कुल 62,258 नए मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना से संक्रमण लोगों की संख्या 1,19,08,910 हो गई है.
Advertisements

Coronavirus India Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ( Coronavirus Cases) के कुल 62,258 नए मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना से संक्रमण लोगों की संख्या 1,19,08,910 हो गई है. और 291 मौतों के बाद इस खतरनाक वायरस ने मरने वालों की कुल संख्या 1,61,240 हो गई है.

देश में अभी सक्रिय मामलों की कुल 4,52,647 है. इससे पहले शुक्रवार को 58,886 नये मामले दर्ज किये गए. तो वहीं गुरुवार को 53,476 मामले दर्ज किये गए थे. अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,95,023 है. आपको बता दें, देश में अब तक 5,81,09,773 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

Advertisements

आपको बता दें, देश के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,771 की रफ्तार से बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,83,772 हो गयी है. कोरोना से महाराष्ट्र में 17,019 मरीज स्वस्थ हुए है. जबकि 112 मरीजों की इस दौरान मृत्यु हुई है.

Advertisements

Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.

Facebook