Coronavirus India Update: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित सक्रिय मामलों की कुल संख्या बुधवार को लगातार दूसरे दिन घटकर 37,04,099 हो गई. अब यह देश के कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों का 15.87 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 11,122 की गिरावट दर्ज की गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार, देश के 13 राज्यों का कुल सक्रिय मामलों में 82.51 प्रतिशत का हिस्सा हैं। ये राज्य हैं कर्नाटक (5,87,472), महाराष्ट्र (5,61,342), केरल (4,24,309), उत्तर प्रदेश (2,16,057), राजस्थान (2,05,730), आंध्र प्रदेश (1,95,102), तमिलनाडु ( 1,62,181), गुजरात (1,31,673), पश्चिम बंगाल (91,27,673), छत्तीसगढ़ (1,21,836), मध्य प्रदेश (1,11,366), हरियाणा (1,08,997) और बिहार (1,02,100) हैं.
India’s total Active Caseload has dipped to 37,04,099 today; comprises 15.87% of the total Positive Cases.
A net decline of 11,122 cases recorded in the last 24 hours.
13 States account for 82.51% of India’s total Active Cases.https://t.co/UVSoBNksaI pic.twitter.com/ZSMgt3AVxF
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 12, 2021
पिछले 24 घंटों में 3,55,338 रिकवरी के साथ नेशनल रिकवरी रेट 83.04 प्रतिशत था. दस राज्यों में नई रिकवरी का 71.58 प्रतिशत हिस्सा है. वे महाराष्ट्र (71,966), केरल (32,976), उत्तर प्रदेश (29,358), कर्नाटक (22,358), तमिलनाडु (19,182), पश्चिम बंगाल (18,994), हरियाणा (15,728), गुजरात (15,198), आंध्र प्रदेश (14,502) और बिहार (13,852) हैं. आपको बता दें, देश में पिछले 24 घंटों में 3.48 लाख नए मामले सामने आए. जबकि इस वायरस से 4205 लोगों की मौत हो गई.
India News, Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.
Updated On: May 12, 2021 8:31 pm