Bihar Lockdown Guidelines: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए अब कुछ राज्य सरकारें फिर से अपने राज्य में लॉकडाउन घोषित कर रहे है. इसी क्रम में बिहार में नीतीश सरकार ने 16 से 31 जुलाई 2020 तक संपूर्ण लॉकडाउन घोषित करने का फैसला लिया है. इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ककर बाकी सबकुछ बंद रहेगा. गुरुवार से लागू होने वाले लॉकडाउन में इस बार सभी जिला मुख्यालय, सब डिविजनल मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और नगर निकाय बंद रहेगा.
लॉकडाउन की घोषणा की जानकारी खुद बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट के माध्यम से दी. सुशील कुमार मोदी ने बताया कि कोरोना महामारी का ना कोई दवा है ना टीका. इससे बचाव का सिर्फ एक ही माध्यम है, हम सभी अपने चेहरे पर मास्क, तौलिया या रुमाल लगाकर लगाना सुनिश्चित करें. तभी हम कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं और इसे हरा सकते हैं. इस संबंध में बिहार सरकार राज्य के जनता के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है. जो इस प्रकार है…
#Bihar Government issues fresh order in view of rising cases of #Covid19.
The order will remain in force for a period of 16 days with effect from 16.07.2020.#lockdown #BiharFightsCorona pic.twitter.com/YyRHh3G6kG— PIB in Bihar 🇮🇳 (@PIB_Patna) July 14, 2020
इन्हें रहेगी बिहार लॉकडाउन के दौरान छूट
- बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, लोगों से जरूरत से जुड़े सामान जैसे सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी, पेट्रोलियम आदि को लेकर छूट रहेगी.
- डिजास्टर मैनेजमेंट, पॉवर जेनरेशन, पोस्ट ऑफिस समेत जरूरी एजेंसियों को छूट के दायरे में रखा गया है.
- पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, फॉरेस्ट स्टाफ, पार्क-नर्सरी से जुड़े स्टाफ को लॉकडाउन में छूट रहेगी.
- डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के कर्मचारी, मेडिकल कर्मियों को भी लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई है.
- राशन की दुकाने, खाने-पीने का सामान, सब्जी, दूध-डेयरी, मीट-मछली की दुकानों को लॉकडाउन से छूट रहेगी. हालांकि प्रशासन इनकी होम डिलिवरी की हर संभव व्यवस्था करने का प्रयास करेगा.
- होटल, रेस्त्रां या ढाबे खुले रहेंगे लेकिन वहां खाने की व्यवस्था लॉकडाउन के दौरान नहीं कर सकते.
- बैंक, इंश्योरेस ऑफिस, एटीएम, सभी बैंक, आईटी सर्विस को छूट रहेगी.
- प्रिंट, इलेक्ट्ऱॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों को भी लॉकडाउन से राहत रहेगी.
- टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सर्विस, केबल सर्विस से संबंधित लोगों को छूट दी गई है.
Coronavirus Lockdown: देश में फिर से लौट रहा है लॉकडाउन, आज से इन शहरों में लागू होंगी पाबंदियां
इन्हें नहीं मिलेगी लॉकडाउन के दौरान छूट
- बिहार में लॉकडाउन के दौरान बसों का परिचालन बंद रहेगा.
- केंद्र सरकार के अधीन सभी दफ्तर लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह बंद रहेंगे.
- सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे.
- जरूरी सेवाओं के लिए ही प्राइवेट गाड़ियों का संचालन हो सकता है. बाकी सभी ट्रांसपोर्ट सर्विस बाधित रहेगी.
बिहार में कोरोना वायरस के मामले
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 17,421 हो गई है. सोमवार को पहले 24 घंटे के दौरान 9 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस रोग से अबतक मरने वालों की संख्या 134 पर पहुंच गई है. जबकि 12,364 लोग इस वायरस को मात देकर अपने घर जा चुके है. अभी बिहार में कोरोना के 4,923 एक्टिव केस है.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: July 14, 2020 8:05 pm