Coronavirus Symptoms in Hindi: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना की वजह से विश्व की अर्थव्यवस्था भी धराशाई हो रहा हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद कर दिए हैं. नौकरी पेशा लोग अपने घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं. इसी के साथ सरकार और डॉक्टर्स लोगों से साफ-सफाई रखने और सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक आने वाले दिनों में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की तादाद बहुत ज्यादा बढ़ सकती है. कोविड 19 (कोरोना) नाम का यह वायरस अब तक 180 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है. तो वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ बेसिक गाइडलाइन्स जारी किए हैं, जिसे फॉलो करके आप अपने को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा सकते हैं।
Kidney Failure Symptoms: किडनी खराब होने के लक्षण क्या है, यहां पर जाने
आज हम इस पोस्ट के जरिये कोरोना वायरस के लक्षण (Coronavirus Symptoms in Hindi ) से लेकर इससे बचने के उपाय के बारें में बताएंगे. तो आइये सबसे पहले जानते है कि कोरोना वायरस क्या होता है?
कोरोना वायरस क्या है? (What is Coronavirus)
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक कोरोना वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है. यह वायरस सी-फ़ूड के द्वारा फैला हुआ है और इसकी शुरुआत चाइना के विश्वप्रसिद्द वुहान शहर के सी-फुड और मीट मार्केट से मानी जा रही है. डब्ल्यूएचओ के अनुसार यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकता है. सबसे पहले यह वायरस चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ और इसके बाद इससे पीड़ित मरीज थाईलैंड, सिंगापुर, जापान से लेकर अब पुरे विश्व में तेजी से फ़ैल रहा है.
कोरोना वायरस के लक्षण (Coronavirus Symptoms In Hindi)
- शुरुआत में कोरोना का लक्षण नहीं दिखाई देता हैं. लेकिन वायरस से संक्रमित मरीज को सबसे पहले बुखार होता है.
- इसके बाद मरीज को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत के साथ सूखी खांसी होती है.
- कोरोना वायरस फेफड़ों को गंभीर रुप से खराब कर देता है.
- कोरोना से सक्रमित व्यक्ति को नाक बहना और गले में खरास जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं.
- वायरस के गंभीर मामलों में सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.
- जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह और दिल की बीमारी है उनके लिए ये गंभीर हो सकता है.
Diabetes Symptoms In Hindi: डायबिटीज के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय
कोरोना वायरस से बचने के उपाय (Coronavirus Prevention Tips In Hindi)
- कोरोना से बचने के लिए आप दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छे से धोये.
- अपने हाथों से बार-बार आँख, नाक, और मुँह को न छुए.
- ऐसे डाइट को शामिल करें जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकें.
- खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक लें.
- अगर आपको लगातार खांसी, बुखार और जुकाम आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
- संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूर रहें पालतू या जंगली जानवरों अगर हो सके तो दूर रहें.
- अगर आप नॉनवेज हैं तो मांस को अच्छी तरह से पका कर खाए.
- अपने घर या ऑफिस में साफ-सफाई का ध्यान दें. साथ ही मास्क और दस्ताने का इस्तेमाल जरूर करें.
- जिन-जिन देशों में कोरोना वायरस फैला हुआ है वहाँ की यात्रा न करें.
Eye Care Tips In Hindi: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय क्या है, यहां पर जानें
हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.