कोविड-19 वैक्सीन के इस्‍तेमाल की अनुमति के निर्णय का WHO ने किया स्वागत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा भारत में बने कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए भारत के निर्णय का स्वागत किया है.
Advertisements

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा भारत में बने कोविड-19 वैक्सीन (Corona Vaccine) कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए भारत के निर्णय का स्वागत किया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि, ‘WHO दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीन (Covid Vaccine) के पहले आपातकालीन उपयोग की अनुमति का स्वागत करता है। इससे क्षेत्र में कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज और मजबूत करने में मदद मिलेगी.

Advertisements

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद कहा था कि ये कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में बड़ा मोड़ है. आपको बता दें, कोविशील्ड (Covishield) को सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाया है जबकि कोवैक्सीन (Covaxin) को भारत बायोटेक कंपनी ने बनाया है. इन दोनों वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान में सुरक्षित रखा जा सकेगा.

Advertisements

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook