केंद्र सरकार का बड़ा फैसला – 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को 1 अप्रैल से लगेगी कोविड वैक्सीन

Corona Vaccination Update: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases) के चलते मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने की अनुमति दे दी है.
Advertisements
Advertisements

Corona Vaccination Update: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases) के चलते मंगलवार को केंद्र की मोदी सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की अनुमति दे दी है. अब तक इस आयु वर्ग के उन लोगों को ही वैक्सीन (Corona Vaccination) दी जा रही थी, जो अन्य बीमारियों के शिकार हैं.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया को बताया, ‘मैं 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे 1 अप्रैल से अपना पंजीकरण करवाएं और अपना टीकाकरण करवाएं. देश में पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.’

Advertisements

Advertisements

प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि, ‘ #Cabinet द्वारा दूसरा निर्णय यह लिया गया है कि कोविशील्ड वैक्सीन के बीच का अंतराल 4 से 8 सप्ताह रहेगा.’

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ‘ आज तक पूरे देश में 4 करोड़ 85 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज़ लग चुके हैं. पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 32.5 लाख वैक्सीन के डोज़ दिए गए हैं. वैक्सीन देने का काम देश में तेजी से चल रहा है. भारत मे वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.’

 Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.

Facebook