CBSE 10th-12th Exam 2020: कोरोना संक्रमण के चलते पुरे देश में लॉकडाउन घोषित है. जिसके चलते सीबीएसई ने अपनी दसवीं और बारहवीं परीक्षा स्थगित कर दी थी. लेकिन अब सीबीएसई ने बची हुई परीक्षा 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच करने का फैसला लिया है. और छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने राहत भरा एलान किया है. सीबीएसई दसवीं और बारहवीं कक्षा के जो छात्र फिलहाल जहां हैं, वह वहीं से अपनी बची हुई बोर्ड की परीक्षाएं दे सकेंगे.
भारत के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘#Covid_19 संकट के कारण हजारों बच्चे अपने गृह प्रदेश में चले गए थे, ऐसी स्थिति में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए #CBSE ने यह फैसला लिया है कि ऐसे विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं।’
सीबीएसई ने कहा है कि ऐसे छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे अपने स्वयं के स्कूलों के संपर्क में रहें और जैसे ही सीबीएसई अधिसूचना जारी करे, उन्हें सुझाई गई कार्रवाई करने की सलाह दी जाती है. इस संबंध में, सीबीएसई द्वारा जून के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी की जाएगी. बता दें कि सीबीएसई कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. इनमें 12वीं की 29 मेन विषयों की परीक्षाएं शामिल हैं.
CBSE 10th 12th Datesheet 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, ऐसे करें चेक