ICSE ISC Result 2021: CISCE ने जारी किए कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजें, ऐसे देखे रिजल्ट

ICSE, ISC Class 10, Class 12 Results, CISCE Result 2021: छात्र अपना रिजल्ट CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर लॉग इन करके अपने कक्षा 10, 12 के नतीजे 2021 देख सकते हैं.
ICSE ISC Result 2021: CISCE ने जारी किए कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजें, ऐसे देखे रिजल्ट

ICSE ISC Result 2021: CISCE ने जारी किए कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजें, ऐसे देखे रिजल्ट

Advertisements

ICSE ISC Result 2021: काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE 10th Result और ISC 12th Result आज यानी 24 जुलाई 2021 को घोषित कर दिया है. ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जाकर देख सकते हैं.

आपको बता दें, देश में फैले कोरोना संकट की वजह से इस साल CISCE बोर्ड ने कक्षा ICSE 10th Exam और ISC 12th Exam को रद्द कर दिया था. इसलिए ICSE और ISC का रिजल्‍ट इवैल्‍यूएशन पॉलिसी के आधार पर घोषित हुआ है. इस साल ICSE में कुल 99.98 फीसदी और ISC में कुल 99.76 फीसदी विद्यार्थी पास हुए है. इस साल ICSE परीक्षा में 219,499 और ISC में 94,011 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

Advertisements

ICSE ISC Result 2021: ऐसे करें चेक

  1. छात्र सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर, ‘CISCE Result 2021′ लिंक पर क्लिक करें।
  3. छात्रों को ICSE या ISC में से किसी एक का चयन करना होगा।
  4. इसके बाद छात्र ICSE 2021 परीक्षा परिणाम देखने के लिए अपनी आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज करें
  5. स्क्रीन पर आपका परिणाम आने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

ICSE, ISC Class 10 and Class 12 results: SMS से इस तरह चेक कर सकेंगे परिणाम

SMS के जरिये अपना परिणाम जानने के लिये छात्रों को अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर भेजनी होगी. ‘ICSE/ISC (यूनिक आईडी)’ लिखें और ऊपर दिये गए नंबर पर भेज दें. सीबीएसई की तरह ही CISCE मार्कशीट और पास सर्ट‍िफिकेट DigiLocker के जरिये प्राप्‍त किया जा सकेगा.

CISCE ने पिछले साल, ICSE का परिणाम 10 जुलाई को घोषित किया गया था. पिछले साल रिजल्ट 99.3% रहा था. ICSE परीक्षा 2020 में, कुल 2,07,902 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 2,06,525 छात्रों पास हुए थे.

Advertisements

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Advertisements