Chhath Special Train: छठ पूजा पर भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चल रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी चलाने के निर्णय लिया है. आपको बता दें, गाड़ी संख्या 05075/05076 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस छठ पूजा विशेष गाड़ी संचालन 20 एवं 23 नवम्बर 2023 दिन सोमवार एवं बृहस्पतिवार को छपरा से तो वहीं 21 एवं 24 नवम्बर 2023 को आनन्द विहार टर्मिनस से दो फेरों में इस ट्रैन का संचालन होगा.
05075 छपरा-आनन्द विहार छठ पूजा विशेष गाड़ी टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 05075 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन 20 एवं 23 नवम्बर 2023 को छपरा से 17.45 बजे प्रस्थान कर सीवान से 18.30 बजे, देवरिया सदर से 19.35 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.37 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर से 03.05 बजे, बरेली से 06.50 बजे और मुरादाबाद से 08.25 बजे चलकर आनन्द विहार रेलवे स्टेशन 11.50 बजे पहुंचेगी.
05076 आनन्द विहार-छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी टाइम टेबल
वापसी में गाड़ी संख्या 05076 आनन्द विहार-छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी 21 एवं 24 नवम्बर 2023 को आनन्द विहार रेलवे स्टेशन से 14.45 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.55 बजे, बरेली से 19.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.15 बजे, बुढ़वल से 02.28 बजे, गोण्डा से 03.30 बजे, बस्ती से 04.43 बजे तथा खलीलाबाद से 05.14 बजे, गोरखपुर 06.25 बजे, देवरिया सदर से 07.25 बजे और सीवान से 08.30 बजे चलकर छपरा सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी.
Indian Railway: जानिए वाराणसी सिटी-गाजीपुर और वाराणसी सिटी-जौनपुर मेमू ट्रेन टाइम टेबल
लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: January 26, 2024 9:37 am