Navratri 2023 Wishes: चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक प्रमुख धार्मिक पर्व है. यह उत्सव नौ दिनों तक मनाया जाता है और इसके दौरान नौ देवियों की पूजा की जाती है. इन नौ देवियों के नाम हैं – माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी, माँ कालरात्रि, माँ महागौरी और माँ सिद्धिदात्री। इस साल चैत्र नवरात्रि का पर्व 22 मार्च 2023 से शुरू होगा और 30 मार्च 2023 को इसका समापन होगा.
इस उत्सव के दौरान लोग माँ दुर्गा की पूजा करते हैं और नवरात्रि का व्रत रखते हैं. इस व्रत में लोग सिर्फ सत्विक आहार लेते हैं और विशेष दुर्गा पूजा और हवन करते हैं. यह पर्व हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है. चैत्र नवरात्रि शुरु होने से पहले लोग एक दूसरे को बधाई सन्देश देना शुरू कर देतें है. इसलिए आज हम आपके लिए शानदार भक्तिमय चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं संदेश लेकर आये है, जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं.
Happy Navratri 2023 Wishes in Hindi | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
- लाल रंग से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार।
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
शुभ हो आपको ये नवरात्रि का त्योहार ।।
शुभ चैत्र नवरात्रि - मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
नवरात्रि की शुभकामनाएं - मैं आपको नवरात्रि की अग्रिम शुभकामनाएं भेज रहा हूं…।
आपको खुशी, भक्ति और आनंद की नौ खूबसूरत नौ रातें मिलें…।
दुर्गा मां का आशीर्वाद आप पर बना रहे। - माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है। शुभ नवरात्रि! - शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! - होगी अब मन की हर मुराद पूरी भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गईं. नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं
- माता रानी चली आपके द्वार
जगत जननी के देखो 16 श्रंगार
जीवन में आपको कभी ना मिले हार
सुख और समृद्ध रहे आपका परिवार - माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो फूल चढ़ाते हैं
और झोलियां भर-भर के तेरे दर से लाते हैं - वो जगत की पालनहार है मेरी मां
वो संसार में मुक्ति का धाम है मां
हमारी श्रद्धा भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा का ही तो अवतार है मां। - मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं
देश और दुनिया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: March 25, 2023 7:46 pm