CBSE CTET Exam 2020: इस दिन आयोजित होगी सीटीईटी परीक्षा, नई तारीख का ऐलान

CTET Exam 2020 Date: देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थगित किये गए सीटीईटी परीक्षा के नई तारिक का ऐलान कर दिया गया है.
Advertisements

CTET Exam 2020 Date: देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थगित किये गए सीटीईटी परीक्षा के नई तारिक का ऐलान कर दिया गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ऐलान किया कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam Date 2020) का आयोजन अब अगले साल यानी 31 जनवरी 2021 को किया जाएगा.

बता दें कि यह परीक्षा 5 जुलाई 2020 को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। जो लोग शिक्षक बनना चाह रहे हैं उन लोगों के लिए ये सुनहरा मौका आ गया है कि अब वो फिर से तैयारी में जुट जाए. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वो CTET से सम्बंधित सूचनाएं पाने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नज़र बनाए रखें.

Advertisements

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का 14वां संस्करण जुलाई में पूरे देश के 112 शहरों में आयोजित होना था लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. अब यह परीक्षा 31 जनवरी को होगी.’

Advertisements

उन्होंने कहा, ‘सामाजिक दूरी और अन्य सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा 135 शहरों में आयोजित की जाएगी.’ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अधिकारियों के अनुसार, अभ्यर्थियों से उनकी परीक्षाकेंद्र के शहर के लिए विकल्प बदलने के लिए बड़ी संख्या में अनुरोध प्राप्त हुए हैं. जो उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर को बदलना चाहते हैं वह 7 नवंबर 2020 से 16 नवंबर 2020 के बीच ऑनलाइन बदल सकते हैं.

आपको बता दें, इस बार CTET परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में दी थी.

Advertisements

पुरे देश में CTET परीक्षा दो परियों में आयोजिय होगी. पहला पेपर सुबह 9.30 से लेकर 12 बजे दोपहर तक और दूसरा पेपर 2 बजे लेकर 4.30 बजे तक होगा. इसलिए आज हम आपको सीटेट परीक्षा के पूरे सिलेबस (CTET July Exam 2020 Syllabus) के बारें में जानकारी देंगे. सीटीईटी परीक्षा का सिलेबस अथवा एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार नीचे दिए हुए है:

CTET एग्जाम पैटर्न 2020: पेपर 1

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)

30

30

भाषा – 1 (Language I) Compulsory

30

30

भाषा – 2 (Language II) Compulsory

30

30

गणित (Mathematics)

30

30

पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)

30

30

कुल (समय 150 मिनट्स)

150 प्रश्न

150 अंक

CTET का एग्जाम पैटर्न 2020: पेपर 2

विषय

प्रश्नों की संख्या

अंक

1. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)Compulsory

30

30

2.भाषा – 1 (Language I) Compulsory

30

30

3.भाषा – 2 (Language II) Compulsory

30

30

4.गणित और विज्ञान(गणित और विज्ञान के शिक्षकों के लिए)

या

5. सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान

(सोशल स्टडीज / सोशल साइंस के शिक्षकों के लिए)

60

60

कुल (समय 150 मिनट्स)

150 प्रश्न

150 अंक

आपको बता दें कि  सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक जुलाई में और दूसरा दिसंबर में.  जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है वो नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और दूसरे स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook