CTET Exam 2020: सीटीईटी परीक्षा देनें से पहले जान लें नए दिशा-निर्देश, वरना पड़ सकता है पछताना

CTET Admit Card 2020 and CTET Exam Guidelines In Hindi: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CTET Admit Card 2020 जून महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकती है.
Advertisements

CTET Admit Card 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा लिए जाना वाला सेंट्रल टीचर एजिब्लिटी टेस्ट (CTET) अपने निर्धारित समय यानी 5 जुलाई 2020 पर ही आयोजित होगा. इसके लिए जल्द ही CTET परीक्षा का एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है. आपको बता दें, सीबीएसई ने CTET परीक्षा की तिथि को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है.

पुरे देश में CTET परीक्षा दो परियों में आयोजिय होगी. पहला पेपर सुबह 9.30 से लेकर 12 बजे दोपहर तक और दूसरा पेपर 2 बजे लेकर 4.30 बजे तक होगा. इसलिए अभ्यर्थियों से अनुरोध हैं कि, CTET से जुड़ी सूचनाएं और दिशा-निर्देश पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें.

Advertisements

CTET Exam 2020: सीटीईटी की परीक्षा अपने तय समय पर होगी, जानिए कब जारी होगा एडम‍िट कार्ड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CTET Admit Card 2020 जून महीने के दूसरे या तीसरे सप्ताह में CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो सकती है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी इसका प्रिंटआउट लें सकेंगे. अगर आपके CTET एडमिट कार्ड में कुछ गड़बड़ी है तो आप इसे आसानी से सही करवा सकते है. इसके लिए आप सीबीएसई या नेशनल टेस्‍ट‍िंग एजेंसी (NTA) से सम्पर्क कर सकते हैं. इनका ईमेल आईडी और फोन नंबर नीचे दिया हुआ है.

Advertisements
  • ईमेल ID: directorctet@gmail.com
  • टेलीफोन : 011 – 22240112 और 011 – 22235774

CTET Admit Card 2020 डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले आप (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • CTET Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • CTET एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

CBSE 10th 12th Datesheet 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, ऐसे करें चेक

CTET परीक्षा 2020 के लिए नए दिशा-निर्देश

देश में फैले कोरोना महामारी के चलते CTET परीक्षा में सम्मलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए है. जिसकी वजह कोरोना संक्रमण को रोकने में बहुत ही मदद मिलेगी. तो चलिए जान लेतें है CTET परीक्षा दिशा-निर्देश के बारें में –

Advertisements
  • परीक्षार्थी को अपने परीक्षा सेंटर पर फेस मास्क लगा कर आना अनिवार्य हैं. अगर आप फेस मास्क लगाकर नहीं आते हैं तो आपको एग्जाम में बैठनें नहीं दिया जाएगा.
  • हर परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. सेनेटाइजर इस्तेमाल करने के बाद ही परीक्षार्थी को कक्षा में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी.
  • परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग किया किया जाएगा. इसके लिए बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी करेगा.
  • एक कक्षा में 12 से 20 परीक्षार्थियों को ही बैठाया जाएगा.
  • कक्षा में परीक्षार्थियों के बीच की दूरी चार से पांच फीट रखीं जाएगी.
  • सीटीईटी की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहले पाली के लिए एक से पांचवीं तक और दूसरी पाली के लिए छठी से आठवीं के लिए परीक्षा देनी होगी.
  • बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा.
  • परीक्षार्थी CTET एडमिट कार्ड के साथ ट्रांसपेरेंट थैली में पेन आदि लेकर आयेंगे. जिससे कि बाहर से ही उसकी जांच हो सके.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook