CBSE 12th Result 2018: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. जिन छात्रों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी हुई है वो बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है. तकरीबन 11 लाख से ज्यादा बच्चों की किस्मत का फैसला आज यहां हुआ है. सीबीएसई की बारहवीं क्लास का एग्जाम 5 मार्च से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं जबकि दसवीं क्लास के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाए गए थे.
गाजियाबाद की रहने वालीं मेघना श्रीवास्तव ने इस साल 12th बोर्ड में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 499 मार्क्स हासिल हुए हैं. वहीं त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 97.32%, चेन्नई का 93.87% और दिल्ली का 89% रहा. छात्र 12वीं के परिणाम इन वेबसाइटों cbse.examresults.net, cbseresults.nic .in, results.gov.in पर भी देख सकते हैं.
CBSE 12th Result 2018: छात्र ऐसे चेक करें
- सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- CBSE Class 12th Result 2018 सेक्शन पर जाएं.
- अपने एडमिट कार्ड का डिटेल एंटर करें.
- CBSE Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें.
SMS- छात्र दिए गए एसएमएस नंबर के माध्यम से भी अपना CBSE Class 12th Result 2018 चेक कर सकते हैं. इसके लिए प्रति एसएमएस 50 पैसे निर्धारित किए गए हैं.
- MTNL यूजर्स- 52001
- BSNL यूजर्स- 57766
- Aircel यूजर्स- 5800002
- Idea यूजर्स- 55456068
- Tata Teleservices यूजर्स- 54321, 51234 और 5333300
- Airtel यूजर्स- 54321202
- National Informatics Centre – 9212357123.
बता दें इस वर्ष 28 लाख से ज्यादा छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे. कक्षा 10 की परीक्षा में 16.38 लाख और कक्षा 12 की परीक्षा में 11.86 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा 4138 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: June 29, 2020 1:04 am