CBSE Board Exam 2021 Date: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों ( cbse date sheet 2021 ) का ऐलान कर दिया है. CBSE की परीक्षाएं चार मई से शुरू होकर 10 जून को खत्म होगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई 2021 को घोषित किया जाएगा. प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से शुरू होंगे.
छात्रों को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ‘मैं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देता हूं कि वह पूरी ताकत और आत्मबल के साथ परीक्षा की तैयारी करें। उनके पास काफी समय है। सीबीएसई ने भी 30 फीसदी सिलेबस कम कर दिया है। आप सभी बिना किसी संकोच के एग्जाम दें। पूरा तंत्र विद्यार्थियों के साथ जुटा हुआ है। ‘
CBSE Board Exam 2021 Date
Announcing the date of commencement for #CBSE board exams 2021. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @cbse @mygovindia @MIB_India @PIB_India @DDNewslive https://t.co/PHiz3EwFvz
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 31, 2020
शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जल्द ही सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा से जुड़ी समय सारिणी भी जारी की जाएगी. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारिया छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से पा सकते है.
सीबीएसई ने कहा है कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती रहेगी. सोशल मीडिया समेत किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नहीं माना जाना चाहिए जब तक कि वह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न हो.
I announced the date of commencement for @cbseindia29 board #exams 2021 today. The exams will commence from May 4 and end before June 10. pic.twitter.com/sh0jbCBgcQ
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 31, 2020
इससे पहले 22 दिसंबर को शिक्षकों से बात करते हुए केंद्रीय शिक्षामंत्री ने बताया था कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2021 तक नहीं कराई जाएंगी, लेकिन परीक्षाएं रद्द नहीं होगीं.
पिछले वर्ष की सीबीएसई परीक्षा और नतीजों पर एक नजर
पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. 10वीं की परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी और 12वीं में 88.78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: December 31, 2020 8:53 pm