CBSE Board Exam 2021 Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2 फरवरी को देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक घोषित करेंगे. यह जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्ववीट के माध्यम से लोगों को दी है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने ट्वीट कर कहा, ’10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल सीबीएसई द्वारा 2 फरवरी 2021 को घोषित कर दिया जाएगा।’
Interacted with Presidents & Secretaries of CBSE Sahodaya School Complexes @cbseindia29. Major announcements- CBSE exam datesheet of 10th & 12th class to be announced on Feb 2(Tuesday). Computerized affiliation system to be based on data analytics & self-disclosure of schools. pic.twitter.com/WN6WetSW3o
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 28, 2021
आपको बता दें, सीबीएसई द्वारा क्लास 10 और क्लास 12 की परीक्षाओं के लिए डेटशीट (CBSE Exam 2021 Datesheet) सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी.
बता दें, सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख पहले ही घोषित हो चुकी है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा की इन बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा.
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.
Updated On: January 28, 2021 6:31 pm