CBSE Board Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे को लेकर एक फर्जी नोटिस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फर्जी नोटिस में कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे 11 जुलाई शाम 4 बजे जारी करेगा. वहीं, कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा इसके दो दिन बाद 13 जुलाई को शाम 4 बजे की जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह केवल सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही ध्यान दें.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10वी और 12वी के परीक्षा परिणाम 15 जुलाई तक घोषित हो सकते है. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी हैं वो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इसके पहले सीबीएसई बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वह CBSE 10th Result और CBSE 12th Result की परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई 2020 तक जारी करेगा. बोर्ड ने इन परीक्षाओं के रिजल्ट को इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया है. क्योंकि देश में फैले कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से इस साल बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था. रिजल्ट जारी होने बाद लगभग 30 लाख छात्रों का इंतज़ार ख़त्म हो जाएगा.