CBSE Board Exam 2020 Date: भारत में कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई बोर्ड ने अपनी 10वीं और 12वीं की बची कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी थी. लेकिन इसी बीच आज देश के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्ववीट कर जानकरी दी है कि सीबीएसई बोर्ड के बचे हुए एग्जाम अब जुलाई महीने में होगा. आपको बता दें, भारत में इस वक्त लॉकडाउन घोषित किया गया है. और ये लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा।
निशंक ने कहा कि, “लंबे समय से CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।”
यहाँ देखें एमएचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का ट्वीट:
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की बची हुई परीक्षाओं और उत्तर-पूर्व दिल्ली में 10वीं की शेष परीक्षाओं के टाइम-टेबल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी करेगा.
📣Attention students!
Dates for the remaining #CBSE Exams of classes 10th and 12th have been fixed between 1.07.2020 & 15.07.2020.
All the best.#StudyWell #StaySafe pic.twitter.com/G0IONMu3kp
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
सीबीएसई बोर्ड ने कहा था कि, अगर उन्हें 10 दिन का समय दिया जाए तो वो बची हुई परीक्षाएं करवाकर मूल्यांकन का काम शुरू कर सकते हैं. अब सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सीबीएसई अगस्त में रिजल्ट भी घोषित कर देगा.
हिंदी न्यूज़ के अन्य ख़बरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.
Updated On: May 17, 2020 10:20 pm