CBSE Class 12th Result 2018: सीबीएसई बोर्ड 12वी के नतीजे आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक

CBSE Class 12th Result 2018: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अपनी 12वी कक्षा का परिणाम इस महीने की 26 तारीख को घोषित करेगा.
Advertisements

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अपनी 12वी कक्षा का परिणाम इस महीने की 26 तारीख को घोषित करेगा. रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर की जाएगी.

सीबीएसई की बारहवीं क्लास का एग्जाम 5 मार्च से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं जबकि दसवीं क्लास के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाए गए थे.

बता दें इस वर्ष 28 लाख से ज्यादा छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। कक्षा 10 की परीक्षा में 16.38 लाख और कक्षा 12 की परीक्षा में 11.86 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे।

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in या results.gov.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

छात्र ऐसे चेक करें CBSE Class 12th Result 2018

  1. सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
  2. CBSE Class 12th Result 2018 सेक्शन पर जाएं.
  3. अपने एडमिट कार्ड का डिटेल एंटर करें.
  4. CBSE Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें.

SMS- छात्र दिए गए एसएमएस नंबर के माध्यम से भी अपना CBSE Class 12th Result 2018 चेक कर सकते हैं. इसके लिए प्रति एसएमएस 50 पैसे निर्धारित किए गए हैं.

  1. MTNL यूजर्स- 52001
  2. BSNL यूजर्स- 57766
  3. Aircel यूजर्स- 5800002
  4. Idea यूजर्स- 55456068
  5. Tata Teleservices यूजर्स- 54321, 51234 और 5333300
  6. Airtel यूजर्स- 54321202
  7. National Informatics Centre – 9212357123.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अपनी 12वी कक्षा का परिणाम महीने के अंत में जारी कर सकता है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रिजल्ट 30 मई को जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर की जाएगी. सीबीएसई की बारहवीं क्लास का एग्जाम 5 मार्च से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं जबकि दसवीं क्लास के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाए गए थे.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार “परीक्षा कार्यालय के नियंत्रक ने कहा, “कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के नतीजे मई के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।”

बता दें इस वर्ष 28 लाख से ज्यादा छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे। कक्षा 10 की परीक्षा में 16.38 लाख और कक्षा 12 की परीक्षा में 11.86 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in या results.gov.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

छात्र ऐसे चेक करें CBSE Class 12th Result 2018

– सबसे पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
CBSE Class 12th Result 2018 सेक्शन पर जाएं.
– अपने एडमिट कार्ड का डिटेल एंटर करें.
CBSE Result 2018 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी रख लें.

SMS- छात्र दिए गए एसएमएस नंबर के माध्यम से भी अपना CBSE Class 12th Result 2018 चेक कर सकते हैं. इसके लिए प्रति एसएमएस 50 पैसे निर्धारित किए गए हैं.

MTNL यूजर्स- 52001
BSNL यूजर्स- 57766
Aircel यूजर्स- 5800002
Idea यूजर्स- 55456068
Tata Teleservices यूजर्स- 54321, 51234 और 5333300
Airtel यूजर्स- 54321202
National Informatics Centre – 9212357123.