सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती से ये 26 सवाल पूछेगी CBI की टीम

सुशांत के पिता की एफआईआर के बाद रिया और उनके परिजन मामले में मुख्‍य आरोपी हैं। सीबीआई की टीम रिया और उनके पिता से सोमवार को पूछताछ कर सकती है।

Advertisements
Advertisements

सुशांत के पिता की एफआईआर के बाद रिया और उनके परिजन मामले में मुख्‍य आरोपी हैं। सीबीआई की टीम रिया और उनके पिता से सोमवार को पूछताछ कर सकती है। हमारे सहयोगी ‘टाइम्‍स नाऊ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए लंबी लिस्‍ट तैयार की है। इनमें कई सवाल ऐसे हैं, जो सुशांत की मौत और उनकी सेहत से लेकर कई राज़ खोल सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई की टीम रिया से लंबी और कई दिनों तक पूछताछ कर सकती है। एफआईआर में उन्‍हें प्राइम सस्‍पेक्‍ट माना गया है। लिहाजा, उनसे पूछे जाने वाले सवालों का दायरा भी बड़ा है।

Advertisements

सीबीआई पहले चरण में रिया चक्रवर्ती से ये 24 सवाल पूछने वाली है:

1. सुशांत और आपके बीच ऐसा क्‍या हुआ कि 8 जून को आप उनके घर से चली गईं?
2. क्‍या सुशांत किसी बात को लेकर परेशान थे, यदि हां तो वो कौन सी बात थी?
3. सुशांत की मौत यानी 14 जून के दिन आप कहां थीं और क्‍या कर रही थीं?
4. सुशांत किस तरह की दवाइयां ले रही थीं, क्‍या उन्‍होंने सुशांत को कोई दवा सुझाई थी?
5. क्‍या आपने सुशांत की किसी डॉक्‍टर से मुलाकात करवाई थी?
6. सुशांत हिंदुजा अस्‍पातल में भर्ती क्‍यों हुए थे?
7. क्‍या आपने सुशांत की फैमिली को यह जानकारी दी कि उनकी तबीयत खराब है?
8. क्‍या आपने सुशांत के साथ कोई फिल्‍म साइन की थी?
9. क्‍या आपके पिता ने सुशांत को कोई दवा लेने के लिए कहा था?
10. क्‍या सुशांत के पैसों से जुड़े सारे निर्णय आप ले रही थीं?
11. सुशांत के साथ आपका रिश्‍ता कैसा था?
12. क्‍या सुशांत की मौत के बाद आपने सुशांत की फैमिली को फोन किया?
13. क्‍या आप सुशांत की मौत के बाद उनके घर गईं?
14. आप कूपर अस्‍पताल के मुर्दा घर क्‍या करने गई थीं?

Advertisements

15. आपसे मुंबई पुलिस ने कितनी बार पूछताछ की?
16. आपने सुशांत के साथ मिलकर एक नई कंपनी क्यों बनाई?
17. लॉकडाउन में आपके घर आपसे मिलने कौन-कौन आया था?
18. क्‍या सुशांत की बहन से आपका कोई झगड़ा है?
19. आपने अपने और सुशांत के रिश्‍ते के बारे में किसे-किसे बताया था?
20. आपने डीसीपी (बांद्रा) को फोन क्‍यों क‍िया था?
21. आपको क्‍या लगता है सुशांत की मौत कैसे हुई?
22. आप सिद्धार्थ पिठानी से कब मिलीं?
23. आपने सुशांत के घर से स्‍टाफ को नौकरी से क्‍यों न‍िकाला?
24. क्‍या आप पिठानी और सैमुअल मिरांडा के संपर्क में है?
25. यूरोप ट्रिप पर क्‍या हुआ था?
26. सुशांत के बैंक अकाउंट से पैसे कहां गए, खर्च हुए तो कहां खर्च हुए?

सोमवार को भी रिजॉर्ट पहुंची है सीबीआई

गौरतलब है कि सोमवार सुबह सीबीआई की एक टीम जांचके लिए वाटरस्‍टोन रिजॉर्ट पहुंची है। यह वही रिजॉर्ट है, जहां सुशांत दो दिन रुके थे और कथ‍ित तौर पर रिया और उनकी फैमिली ने ‘जादू-टोने’ वाली पूजा करवाई थी। सुशांत के कुक नीरज, दीपेश सावंत और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से अब तक पूछताछ में सीबीआई को कई जगह बयान में अंतर नजर आए हैं। ऐसे में सीबीआई सोमवार को भी सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है।

रिया पर पैसों की हेराफेरी के भी हैं आरोप

यह बात सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी से लेकर कई स्‍टाफ मेंबर्स और दोस्‍तों से भी कही है कि रिया चक्रवर्ती ही सुशांत के पैसों का सारा हिसाब रखती थीं। ऐसे में सीबीआई की जांच का आधार यह भी रहेगा, क्‍योंकि सुशांत के प‍िता ने अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर 15 करोड़ रुपये हड़पने और हेराफेरी करने के आरोप लगाए हैं। सुशांत के पैसों और खातों को लेकर ईडी पहले से ही मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के ऐंगल से जांच कर रही है।

Original Source: Nav Bharat Times

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: August 25, 2020 11:39 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *