Cancer Symptoms in Hindi – कैंसर के लक्षण को जाने और इसका सही इलाज कराये

Cancer Symptoms in Hindi: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो अपनी चपेट में कई लोगों के ले चुकी है। इसका इलाज पूरी तरह से करना असंभव है. धीरे-धीरे यह बीमारी मौत के नजदीक ले जाती है.
Advertisements

Cancer Symptoms in Hindi: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो अपनी चपेट में कई लोगों के ले चुकी है। इसका इलाज पूरी तरह से करना असंभव है. धीरे-धीरे यह बीमारी मौत के नजदीक ले जाती है. आजतक आपने बहुत से लोगों और अपने सगे संबंधियों को भी इस बीमारी से लटते देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है कि कैंसर की बीमारी अचानक से ही हमे अपने चपेट में नहीं लेती ब्लकि कुछ दिन पहले ही हमारा शरीर इस बीमारी के संकेत देने लगता है, जिनको ज्यादातर लोग नजरअंदाज कर देते है. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो जान को खतरा भी हो सकता है इसलिए समय रहते इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानने और नियमित जांच-पड़ताल करने की आवश्यकता है.

लेकिन जीवनशैली में थोडी सी सावधानी बरती जाये तो इससे दूर भी रहा जा सकता है. कैंसर के शुरूआती लक्षणों को अगर पहचान लिया जाये तो इसे खतरनाक स्टेज तक जाने से रोका जा सकता है. यह तो आप जानते ही होंगे कि अगर समय रहते कैंसर का इलाज शुरू कर दिया जाए तो उसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है.

Advertisements

कैंसर के लक्षण अलग-अलग होते हैं. कई मामलों में तो कोई लक्षण ही नहीं दिखाई देते लेकिन फिर भी मानव शरीर आमतौर पर कुछ चेतावनियां देता है, जिनको जानना काफी जरूरी है.

Cancer Symptoms in Hindi | कैंसर के लक्षण

अगर आपके मुंह या होंठ पर अल्सर की समस्या हो जाए और वो लगभग तीन से चार सप्ताह तक ठीक ना हो रहा हो तो ये मुंह के कैंसर का सिम्पटम्स हो सकता है. यदि आपको ये लक्षण दिखाई दें तो इग्नोर करने के बजाये जल्द ही डॉक्टर से संपर्क करें.

Advertisements

वजन घटना और थकान

आमतौर पर, कैंसर वाले व्यक्ति को वजन घटने और थकान का अनुभव होता है, जो कि कैंसर के बढ़ने के कारण इस कंडीशन को और भी खराब कर सकता है. जबकि कुछ लोगों में भूख की कमी या खाना निगलने में कठिनाई हो सकती है. वे बहुत पतले हो सकते हैं. ज्यादातर कैंसर वाले लोग अक्सर बहुत थका हुआ रहते हैं.

दर्द का होना

कुछ कैंसर पहले दर्द रहित होते हैं, लेकिन कुछ कैंसर का प्रारंभिक लक्षण दर्द हो सकता है जैसे कि मस्तिष्क के ट्यूमर जिनमें सिर दर्द होता है और सिर, गर्दन और एनोफेजियल कैंसर जिनमें निगलने के समय दर्द होता है. इसका पहला लक्षण अक्सर असहज महसूस करना होता है, जो कैंसर के फैलने के साथ तेजी से गंभीर दर्द में बदल सकता है. इसी तरह, दर्द की कमी इस बात की गारंटी नहीं देती कि कैंसर बढ़ या फैल नहीं रहा है.

Advertisements

गर्दन में दर्द

यदि किसी के व्यक्ति के अंदर ये लक्षण दिखाई दे जैसे गर्दन में दर्द चेहरे, मुँह पर सूजन आना अचानक से चेहरा मुलायम हो जाना ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते है तथा कान के पास बेहद दर्द होना कान में सूजन होना कुछ सुन नहीं पाना कान में से पानी भर निकलना ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते है.

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Facebook