Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां करें चेक

Bihar BSEB 10th Result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा बिहार बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज यांनी 21 मई को 12 बजे जारी कर सकता है.
Advertisements

Bihar BSEB 10th Result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा बिहार बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षा का परिणाम आज यांनी 21 मई को 12 बजे जारी कर सकता है. लगभग 15 लाख छात्र बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2020 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिन विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दिए हैं, वो अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

आपको बता दें, बोर्ड ने कक्षा 10वीं के आधे टॉपर्स का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू सोमवार को कर लिया है. बॉकी बचे टॉपर्स का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू मंगलवार को होने के बाद 20 मई के बाद बिहार बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट कभी भी आ सकता है.

Advertisements

इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक किया गया था.

साल 2019 में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 80.73 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे. रिजल्ट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में रिजल्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.

Advertisements

Bihar Board 10th Result 2020: रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in. पर जाएं.
  2. BSEB 10th Result 2020, Bihar Board result 2020 पर क्लिक करें.
  3. रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें .
  4. अब सबमिट कर लें.
  5. भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.

इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लगभग 12 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें से 6,56,301 छात्र और 5,48,533 छात्राएं थीं. कुल 80.44 छात्रों को सफलता मिली.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें।

Facebook