बेंगलुरु : पिछले कई दिनों से कर्नाटक में चल रहा सियासी घमासान आज आखिरकार खत्म हो गया। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सदन की करवाई शुरू होते ही भावुक भाषण दिया और इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने से पहले इयेदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में 28 में 28 सीटें जीतकर लाएगी।
येदियुरप्पा ने अपने भाषण में कहा, ‘किसानों को बचाना चाहता हूं, अंतिम सांस तक किसानों के लिए लड़ता रहूंगा. लोगों की समस्याएं समझीं, लोगों ने 104 सीटें देकर मुझे जिताया. भाषण देते वक्त येदयुरप्पा भावुक भी हो गए थे और कहा – हारी बाजी जीतने में जुटी जेडीएस-कांग्रेस।
कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा ने कहा,” मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा ,” मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब लोगों के पास जाएंगे। और उन्होंने कहा, सिद्धारमैया सरकार विफल रही, लोगों का प्यार नहीं भूल सकता, जिम्मेदारी मिलते ही मैंने निभाया.
Karnataka CM BS Yeddyurappa resigns ahead of #FloorTest. pic.twitter.com/dea9HMotx6
— ANI (@ANI) May 19, 2018
Updated On: May 19, 2018 6:53 pm